मुंबई : 400 करोड़ का बजट, 90 करोड़ में तेलुगु राइट्स और सुपरस्टार्स को मुनाफे में हिस्सेदारी। ‘वॉर 2’ संभवत: बॉलीवुड की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म बनने वाली है। फिल्म में पानी की तरह पैसा कहां बहाया गया? और इससे थिएटर मालिकों और डिस्ट्रीब्यूटर्स को इतनी उम्मीद क्यों हैं? जानते हैं इस खास रिपोर्ट में।
स्टार्स और टेक्निकल टीम की फीस
फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर जैसे बड़े सितारे हैं, जिनकी फीस 50 से 75 करोड़ रुपये तक मानी जा रही है। इसके साथ ही कियारा आडवाणी, निर्देशक अयान मुखर्जी और टेक्निकल क्रू की फीस को मिलाकर सिर्फ कास्ट और टीम पर 100 से 150 करोड़ रुपये तक का खर्च हुआ है।
इंटरनेशनल शूट और वीएफएक्स
डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने फिल्म को इंटरनेशनल लेवल पर शूट किया है। इसमें हॉलीवुड स्टंट- कोरियोग्राफर्स की मदद से बोट चेज, कार एक्शन और हैंड-टू-हैंड फाइट सीन शामिल किए गए हैं। ड्रोन शॉट्स, ग्रीन स्क्रीन और हाई-क्वालिटी वीएफएक्स की वजह से पोस्ट-प्रोडक्शन का खर्च काफी बढ़ा।
आईमैक्स और डॉल्बी सिनेमा रिलीज
‘वॉर 2’ भारत की पहली फिल्म होगी जो डॉल्बी सिनेमा में रिलीज होगी। साथ ही इसे आईमैक्स स्क्रीन्स पर भी रिलीज किया जाएगा। इसके लिए खास कैमरा इक्विपमेंट और मास्टरिंग की जरूरत होती है, जो कि बहुत महंगा है।
हॉलीवुड स्टंट टीम और सिक्योरिटी
फिल्म में काम कर रही इंटरनेशनल स्टंट टीमें न सिर्फ महंगी हैं, बल्कि उनके साथ शूटिंग के दौरान बीमा, सुरक्षा और बॉडी डबल्स का खर्च भी जुड़ा होता है।
म्यूजिक और प्रमोशन
फिल्म के ग्लोबल डिजिटल कैंपेन, सोशल मीडिया, इंटरनेशनल म्यूजिक स्कोर और डबिंग पर भी बड़ी रकम खर्च की गई है।
इंटरनेशनल स्केल पर 6 देशों में शूटिंग
‘वॉर 2’ की शूटिंग 150 दिनों में 6 देशों में हुई है। स्पेन के सलामांका और मैड्रिड में कार चेज सीन, अबू धाबी में बोट चेज और इटली में एक्शन सीन शूट किए गए। जापान और रूस में भी कुछ अहम सीन फिल्माए गए हैं। क्लाइमैक्स का 15 दिन का शेड्यूल मुंबई में यशराज स्टूडियो और फिल्म सिटी में हुआ है। पूरी शूटिंग बेहद सख्त सिक्योरिटी के बीच की गई ताकि कुछ भी लीक न हो।
फिल्म पर एक्सपर्ट्स की राय
अमर उजाला ने फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर राज बंसल और ट्रेड एक्सपर्ट रमेश बाला से बात करके यह भी समझा कि फिल्म को कैसा रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद है।
‘वॉर 2’ vs ‘कूली’ कोई मामूली टक्कर नहीं: रमेश बाला
ट्रेड एक्सपर्ट रमेश बाला कहते हैं, ‘इस फिल्म के तेलुगु राइट्स 90 करोड़ रुपये में बिके हैं। फिल्म में जूनियर एनटीआर का नाम जुड़ने के बाद से ही इसे पैन-इंडिया फिल्म के तौर पर देखा जा रहा है। हालांकि, उसी दिन रजनीकांत की 'कूली' भी रिलीज हो रही है। यह कोई साधारण टक्कर नहीं है। आप ये मानकर चलें कि दो पैन इंडिया फिल्में टकराने जा रही हैं। तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में ‘कूली’ की मजबूत पकड़ रहेगी, जबकि नॉर्थ और तेलुगु मार्केट में ‘वॉर 2’ को बढ़त मिलेगी।’
अब तक की सबसे बड़ी और महंगी स्पाई थ्रिलर: राज बंसल
वहीं डिस्ट्रीब्यूटर राज बंसल कहा कहना है कि इस फिल्म का बजट लगभग 400 करोड़ रुपये है। बॉलीवुड में इस स्केल की फिल्में बहुत कम देखने को मिलती हैं। जूनियर एनटीआर की एंट्री ने फिल्म को साउथ इंडिया में पहले से ही बड़ा बना दिया है। वहीं नॉर्थ इंडिया में थिएटर मालिकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। ऋतिक और एनटीआर की जोड़ी का लोग इंतजार कर रहे हैं।