मुंबई: रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' से लोकप्रियता हासिल करने वाले सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और अभिनेता विशाल पांडे हाल ही में एक खतरनाक हादसे का शिकार हो गए। शूटिंग के दौरान हुई दुर्घटना ने उनके फैंस को हैरान कर दिया है। अस्पताल के बेड से उनकी तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें वो गंभीर हालत में नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने अपने दिल दहला देने वाले अनुभव को भी साझा किया है।
शूटिंग के दौरान हुआ बड़ा एक्सीडेंट
विशाल पांडे के मुताबिक, यह हादसा तब हुआ जब शूटिंग के बीच में अचानक कांच का टुकड़ा उनकी नस में घुस गया। इस चोट की वजह से उनकी हालत बेहद नाजुक हो गई थी। उन्होंने खुद बताया कि उस वक्त उन्हें अंदाजा तक नहीं था कि यह चोट उनकी जिंदगी के लिए इतनी खतरनाक साबित हो सकती है। डॉक्टरों ने उन्हें तुरंत ऑपरेशन की सलाह दी और उनकी जान बचाने के लिए दो बड़ी सर्जरी करनी पड़ी।
पैरालिसिस का खतरा टला
हादसे के बाद विशाल ने खुलासा किया कि डॉक्टरों ने उन्हें चेतावनी दी थी कि अगर धमनी कुछ इंच और कट जाती, तो उनका शरीर आधा लकवाग्रस्त हो सकता था। उन्होंने कहा कि इस एक्सीडेंट ने उन्हें अंदर तक झकझोर दिया है, लेकिन किस्मत और चाहने वालों की दुआओं ने उन्हें जीवनदान दिया।
मुश्किल हालात में भी मजबूत हौसला
अस्पताल से साझा की गई तस्वीरों में विशाल पांडे गंभीर हालत में भी मुस्कुराते हुए दिखाई दिए। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि यह हादसा उनकी जिंदादिली को कभी खत्म नहीं कर सकता। उनका कहना था कि जब वो पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे तो पहले से ज्यादा मजबूती के साथ काम पर लौटेंगे। उन्होंने यह भी जोड़ा कि हर अंधेरे के बाद सूरज जरूर निकलता है और वे भी इस कठिन दौर के बाद फिर से खड़े होंगे।
फैंस कर रहे दुआएं
विशाल पांडे की इस हालत को देखकर उनके चाहने वाले बेहद इमोशनल हो गए। सोशल मीडिया पर लोग लगातार उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। उनकी पोस्ट के कमेंट सेक्शन में इंडस्ट्री के उनके दोस्तों ने भी अपनी गुड विशिज भेजी हैं।