Tuesday, July 8, 2025

भारत से लंदन तक विराट-अनुष्का की नई शुरुआत, सामने आई सोच-समझकर लिया गया फैसला

- Advertisement -

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर कपल हैं. फिलहाल ये जोड़ी लंदन में हैं, जहां वे सारी चमक-दमक से दूर एक शांत जीवन जी रहे हैं. वे 2024 में भारत से बाहर चले गए थे लेकिन काम के सिलसिले में वे देश का दौरा करते रहते हैं. वहीं अब, अनुष्का और विराट के लंदन जाने के फैसले के पीछे की असली वजह सामने आ गई है.

अनुष्का और विराट ने भारत छोड़ लंदन जाने का फैसला क्यों किया?
बता दें कि माधुरी दीक्षित के पति डॉ. नेने एक हेल्थ एंड वेलफेयर यूट्यूब चैनल चलाते हैं. कुछ महीने पहले उन्होंने अपने पॉडकास्ट पर यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया का वेलकम किया था. इस दौरान दोनों ने विराट कोहली की खूब तारीफ की थी. वहीं डॉ. नेने ने अनुष्का के साथ अपनी बातचीत को याद करते हुए कहा था, "मैं आपको कुछ बताऊंगा, हमने एक दिन अनुष्का के साथ बातचीत की, और यह बहुत दिलचस्प थी. वे लंदन जाने के बारे में सोच रहे थे क्योंकि वे अपनी सक्सेस (यहां) को एंजॉय नहीं कर सकते थे.और हम उनकी सराहना करते हैं, क्योंकि वे जो कुछ भी करते हैं वह ध्यान आकर्षित करता है. हम लगभग अलग-थलग पड़ जाते हैं."

डॉ. नेने ने फेमस के साथ अपने कॉम्पलिकेटेड रिलेशनशिप के बारे में बात की और बताया कि अनुष्का और विराट भी लंदन चले गए क्योंकि वे अपने बच्चों को सभी चमक-दमक से दूर पालना चाहते थे. उन्होंने कहा, "मैं सबके साथ घुल-मिल जाता हूं; मैं बिंदास हूं. लेकिन वहां भी ये चैलेंजिंग हो जाता है. हमेशा एक सेल्फी मोमेंट होता है, यह बुरी तरह से नहीं है, लेकिन एक समय ऐसा आता है जब यह दखलंदाजी बन जाता है, जब आप डिनर या लंच पर होते हैं, और आपको इसके बारे में विनम्र होना पड़ता है।.मेरी पत्नी के लिए यह एक इश्यू बन जाता है. लेकिन (अनुष्का और विराट) प्यारे लोग हैं, और वे अपने बच्चों को नॉर्मली पालना चाहते हैं."

दो बच्चों के पेरेंट्स हैं अनुष्का और विराट
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की पहली मुलाकात 2013 में एक टीवी एड की शूटिंग के दौरान हुई थी. दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे लेकिन उन्होंने अपने रिश्ते को छुपा कर रखा. 2017 में, उन्होंने इटली में एक इंटीमेट फंक्शन में शादी की थी. इस जोड़े ने जनवरी 2021 में बेटी वामिरा का वेलकम किया था. बाद में फरवरी 2024 में, वे बेटे अकाय के पेरेंट्स बने थे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news