Friday, October 3, 2025

विपुल शाह ने किया खुलासा, अक्षय कुमार को लेकर बोले कई बड़े राज

- Advertisement -

मुंबई : फिल्म निर्माता और निर्देशक विपुल शाह और अक्षय कुमार ने एक साथ फिल्म 'नमस्ते लंदन' में एक साथ काम किया है। विपुल का कहना है कि अक्षय कुमार एक शानदार अभिनेता हैं, लेकिन उन्हें उतना सम्मान नहीं मिलता जितना वे डिजर्व करते हैं। 

विपुल का अक्षय के अभिनय को लेकर खुलासा

गैलाटा प्लस के एक इंटरव्यू में विपुल ने बताया कि अक्षय को खुद नहीं पता कि वे कितने कमाल के हैं। शुरूआत में लोग उन्हें सिर्फ एक्शन हीरो मानते थे, फिर उन्होंने कॉमेडी फिल्में कीं, लेकिन आलोचकों ने उन्हें गंभीरता से नहीं लिया। विपुल को लगता है कि अक्षय के पास बहुत कुछ करने की क्षमता है।

अक्षय के पंजाबी किरकार को लेकर विपुल की राय

विपुल ने कहा कि अक्षय अलग-अलग किरदारों को आसानी से निभा लेते हैं, चाहे वह हंसी-मजाक का सीन हो या गंभीर सीन। वे हर किरदार में पूरी तरह डूब जाते हैं। विपुल ने यह भी कहा कि अक्षय के करियर में किसी ने उन्हें असली पंजाबी किरदार में नहीं दिखाया। उनकी फिल्म 'नमस्ते लंदन' में अक्षय को एक बेफिक्र, मस्ती पसंद पंजाबी लड़के के रूप में पेश किया गया, जो उनके लिए बहुत स्वाभाविक था। विपुल ने बताया कि अक्षय बार-बार खुद को नए रूप में ढालकर कई साल से दर्शकों के बीच लोकप्रिय बने हुए हैं।

अक्षय का वर्कफ्रंट

हाल ही में अक्षय 'केसरी चैप्टर 2' में नजर आए थे। इस फिल्म के बाद अब अक्षय 'जॉली एलएलबी 3' में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन सुभाष कपूर ने किया है। यह एक ब्लैक कॉमेडी फिल्म है। भारतीय कानूनी कॉमेडी फिल्मों की जॉली एलएलबी शृंखला का तीसरा भाग है। इस फिल्म में अक्षय के अलावा अरशद वारसी नजर आएंगे।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news