Wednesday, January 28, 2026

Vikrant Singh Rajput: भोजपुरी के बड़े निर्माताओं की पसंद बने विक्रांत, टीवी पर भी बटोर रहे हैं जमकर टीआरपी

सिनेमा स्क्रीन के साथ – साथ टीवी चैनलों पर भी अपना जलवा कायम रखने वाले अभिनेताओं की सूची में भोजपुरी के फिटनेस आइकॉन Vikrant Singh Rajput का भी नाम जुड़ गया है. वे इन दिनों टीवी चैनलों के चहेते बनते जा रहे हैं. एक के बाद एक उनकी फिल्म टीवी पर टीआरपी जमकर बटोर रही है, जिससे चैनलों में उनकी डिमांड काफी बढ़ गई है.

Vikrant Singh 
Vikrant Singh

विक्रांत सिंह राजपूत को उनकी फिल्म के साथ – साथ टीवी के रियलिटी शो में भी अकसर देखा जा रहा है. जहां वे अपने फैंस का मनोरंजन करते नज़र आ रहे हैं. भोजपुरी के हर चैनल में उनकी डिमांड है. टीआरपी छप्पर फाड़ मिल रही है, तो दर्शकों के बीच उनके अभिनय को खूब सराहा भी जा रहा है.

भोजपुरी के बड़े निर्माताओं के साथ काम कर रहे हैं विक्रांत सिंह

इसके अलावा विक्रांत सिंह राजपूत भोजपुरी के तमाम बड़े निर्माताओं के साथ काम कर रहे हैं. जिनमें रत्नाकर कुमार, निशांत उज्ज्वल, प्रदीप सिंह, अंशुमान सिंह जैसे निर्माता शामिल हैं. जिनकी फिल्मों में वे काम कर रहे हैं. उनके पास अभी दर्जनों प्रोजेक्ट्स हैं. जिस पर वे काम कर रहे हैं. कई फ़िल्में रिलीज को तैयार हैं और कईयों की शूटिंग भी चल रही है.

ये भी पढ़ें: Arvind Akela Kallu: भोजपुरी सुपरस्टार के नया गाने ‘अनार’ ने मचाया तहलका

काम मेरे लिए पूजा है – Vikrant Singh

विक्रांत सिंह कहते हैं कि काम उनके लिए पूजा है और वे अपने हर प्रोजेक्ट्स को समर्पित भाव से करते हैं. उन्होंने कहा कि टीवी और बड़े परदे पर उन्हें उनके काम की वजह से ही लोग पसंद करते हैं. इससे उन्हें प्रोत्साहन भी मिलता है. उन्होंने कहा कि एक अभिनेता के रूप में अपने दर्शकों के दिल में जगह बनाना मेरी हमेशा से चाहत रही है. इसलिए मैं खूब मेहनत करता हूँ और आगे भी एक से बढ़ कर एक प्रोजेक्ट के साथ आता रहूंगा.

Latest news

Related news