Tuesday, August 5, 2025

बिना स्क्रीन पर आए चमके विक्की कौशल, ‘केसरी चैप्टर 2’ में निभाई अहम भूमिका

- Advertisement -

अभिनेता विक्की कौशल 'छावा' में अपनी दमदार अदाकारी को लेकर चर्चा में रहे हैं। उनकी फिल्में 'उरी' और 'सरदार उधम' भी काफी चर्चा में रही हैं। वह एक बार फिर 'केसरी चैप्टर 2' में लौटे हैं। विक्की कौशल ने फिल्म में जिस तरह से नैरेशन करते हुए दर्शकों को कहानी का दर्द समझाया है, वह फिल्म का अहम हिस्सा बन गए हैं।

विक्की कौशल का किरदार है अहम
विक्की कौशल पूरी फिल्म में कहीं भी नजर नहीं आए हैं लेकिन उनकी आवाज फिल्म में दर्शकों का मार्गदर्शन करती है। उनकी आवाज दर्शकों को फिल्म को मार्मिक तरीके से समझने में मदद करती है। इस फिल्म में विक्की कौशल की नैरेटर की भूमिका अहम है क्योंकि उन्होंने फिल्म 'सरदार उधम' में उधम सिंह का किरदार निभाया था। फिल्म में उन्होंने नरसंहार का बदला लेने वाले क्रांतिकारी की भूमिका निभाई थी।

विक्की कौशल ने फिल्म की तारीफ की।
आपको बता दें फिल्म 'केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग' बीते कल यानी 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। रिलीज से पहले फिल्म की स्क्रीनिंग हुई। स्क्रीनिंग के बाद विक्की कौशल ने सोशल मीडिया पर फिल्म की समीक्षा की और इसकी खूब तारीफ की। विक्की कौशल ने फिल्म के बारे में लिखा 'बहुत ही हिम्मत, ईमानदारी और संवेदनशीलता के साथ कही गई एक अनकही कहानी। यह एक बेहतरीन निर्देशन वाली फिल्म है। हमारे इतिहास के इस महत्वपूर्ण अध्याय को पर्दे पर उतारने के लिए करण जौहर, अमृतपाल सिंह बिंद्रा, आनंद तिवारी, अपूर्व मेहता, अदार पूनावाला को बधाई।'

फिल्म की कहानी
फिल्म 'केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग' की कहानी 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद की घटनाओं पर आधारित है। यह चेत्तूर शंकरन नायर के बारे में है, जो एक बहादुर बैरिस्टर थे, जिन्होंने युद्ध के मैदान के बजाय अदालत में ब्रिटिश शासन को चुनौती दी थी। 

फिल्म में अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news