Monday, July 7, 2025

Raghav Chadda और Parineeti Chopra के सगाई की कुछ अनदेखी तस्वीरें, सोशल मीडिया पर वायरल

- Advertisement -

मनोरंजन: राधव चडढ़ा और परिणिति चोपड़ा के सगाई की कुछ खास तस्वीरे, कपल ने सोशल मीडिया पर किया शेयर. हाल ही में दिल्ली में आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद राघव चडढ़ा और अभिनेत्री परिणिति चोपड़ा की सगाई हुई. सगाई दिल्ली के कपूरथला हाउस में शनिवार. 14 मई को करीबी रिश्तेदारों के बीच हुई.परिणिति और राघव चडढ़ा ने सगाई की कुछ और तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं.

राघव चडढ़ा और अभिनेत्री परिणिति चोपड़ा की सगाई से पहले गुरु ग्रंथ साहिब से और सुखमनि साहिब पथ का पाठ किया गया . कपल ने मिलकर सुखमनि साहिब का जाप किया.

राघव और परिणिति की सगाई में अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह से शामिल हुए उन्होंने नये जोड़े को अपना आशीर्वाद दिया .

परणिति ने सुखमनी साहिब के पाठ और अरदास के बाद अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह आशीर्वाद के बाद लिखा- सिंह साहेब ज्ञानी हरप्रीत सिंह का आशीर्वाद पाकर बहुच अच्छा लगा.हमारी सगाई में उनकी उपस्थिति का मतलब हमारे लिए सब कुछ था.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news