मनोरंजन डेस्क : भोजपुरी सुपरस्टार सह सांसद Ravi Kishan की सबसे बड़ी फिल्म ‘महादेव का गोरखपुर’ का ट्रेलर आज आउट हो गया है. फिल्म के ट्रेलर में रवि किशन का एक अलग ही रूप नज़र आ रहा है. साथ ही उनके अलग-अलग शेड्स फिल्म के प्रति दर्शकों का उत्सुकता बढ़ा रहे हैं. यह देश की सभी भाषाओं का सबसे बड़ा थिएटर रिलीज़ होने वाली फिल्म है. 29 मार्च को फिल्म सिनेमाघरों में रीलीज़ होगी.
Ravi Kishan की फिल्म ‘महादेव का गोरखपुर’ का ट्रेलर हुआ आउट
फिल्म के ट्रेलर का समय 3 मिनट और 9 सेकंड का है. इस फिल्म में दो युगों की कहानी को एक साथ दिखाया गया है. रवि किशन इस फिल्म में वर्दी के साथ गेरुए कपड़ों में नज़र आने वाले हैं. फिल्म में उनका किरदार शानदार है. फिल्म को लेकर रवि किशन ने पहले ही बता चुके हैं कि यह एक ऐतिहासिक फिल्म है और यह फिल्म दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने वाली है. फिल्म का ट्रेलर टाइम्स म्यूजिक भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ हुआ है.
150 से अधिक सिनेमाघरों में होगी रिलीज
यह फिल्म अमेरिका के 12 सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. फिल्म उत्त्तर प्रदेश में 52, बिहार में 72 और असम और बंगाल में 23 सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी फिल्म. यह भोजपुरी की पहली पैन इंडिया 150 से ज्यादा सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही रही यही. इसे सीने पोलिस देशभर में रिलीज़ कर रहा है.
ये भी पढ़ें: होली पर रिलीज होगी हिट मशीन खेसारीलाल यादव की एक्शन पैक्ड फिल्म ‘Son…
रवि किशन ने कहा कि फिल्म को समस्त भारत की भाषा सबसे बड़ी थिएटर रिलीज़ होगी और अमेरिका के 12 सिनेमाघरों में भी लोग इस फिल्म को देख सकेंगे. भोजपुरी समाज के लिए और फिल्म इंडस्ट्री के लिए ये गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि भोजपुरी माटी की बोली को अब विश्व देखेगा. फिल्म को आप सिनेमाघरों में देखने जरूर जाए.