Tuesday, July 22, 2025

टॉम हॉलैंड वापसी करेंगे ‘स्पाइडर‑मैन’ में, केविन फीगे ने बताई ‘ब्रैंड न्यू डे’ की स्ट्रीट‑लेवल कहानी

- Advertisement -

मुंबई : फिल्म स्पाइडर-मैन को भारत में दर्शकों से खूब प्यार मिला है। ऐसे में मार्वल की फिल्में देखने वालों के लिए अच्छी खबर है। मार्वल स्टूडियोज के अध्यक्ष केविन फीगे ने हाल ही में लॉस एंजिल्स में 'द फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स' के लिए एक राउंडटेबल इंटरव्यू के दौरान मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की कई अपकमिंग फिल्मों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने अपकमिंग फिल्म 'स्पाइडर-मैन: ब्रांड न्यू डे' के बारे में भी अहम जानकारी दी है।

टॉम हॉलैंड निभाएंगे स्पाइडर-मैन का किरदार

केविन फीगे ने बताया कि 'स्पाइडर-मैन: ब्रांड न्यू डे' का निर्माण इस गर्मी के आखिर में शुरू होने वाला है। फिल्म में टॉम हॉलैंड 2021 में आई 'स्पाइडर-मैन: नो वे होम' के बाद पहली बार पीटर पार्कर/स्पाइडर-मैन की भूमिका में नजर आएंगे।

सड़कों के अपराध से निपटेंगे स्पाइडर-मैन

फीगे ने गोलमेज चर्चा के दौरान जो खुलासा किया उससे लगता है कि ब्रैंड न्यू डे 2017 की 'स्पाइडर-मैन: होमकमिंग' की तरह, न्यूयॉर्क शहर पर आधारित एक जमीनी कहानी होगी। केविन फीगे ने 'स्पाइडर-मैन: ब्रैंड न्यू डे' के बारे में बताया 'टॉम हॉलैंड की स्पाइडर-मैन कहानियों में हम पहली बार उन्हें एक असली स्पाइडर-मैन के रूप में देखेंगे। वह अकेले ही शहर को बचाने की कोशिश करेंगे। वह दुनिया को खत्म करने वाली घटनाओं से लड़ने के बजाय, सड़क पर होने वाले अपराधों से निपटेंगे।'

डेस्टिन डैनियल क्रेटन होंगे फिल्म के निर्देशक

फिल्म का निर्देशन डेस्टिन डैनियल क्रेटन कर रहे हैं। उनकी तारीफ करते हुए फीगे ने कहा 'डेस्टिन इस समय उस फिल्म पर बहुत अच्छा काम कर रहे हैं, जिसकी शूटिंग बहुत जल्द शुरू होने वाली है। उनके आर्ट डिपार्टमेंट की दीवार पर आठ-नौ कॉमिक कवर लगे हैं जिन्हें वह इस फिल्म में जीवंत करने वाले हैं।'

फिल्म में होंगे ये किरदार

टॉम हॉलैंड और बर्नथल के अलावा, 'स्पाइडर-मैन: ब्रांड न्यू डे' में सैडी सिंक और लिजा कोलोन-जायस भी नजर आएंगे। 'स्पाइडर-मैन: ब्रांड न्यू डे' 31 जुलाई, 2026 को रिलीज होने वाली है।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news