Sunday, December 22, 2024

Animal में खूंखार बनने के लिए Bobby Deol ने अपनाई थी यह ट्रिक….

Mumbai: Bobby Deol इन दिनों एनिमल की पूरी टीम के साथ फिल्म की सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं. फिल्म में उन्हें भले ही स्क्रीन टाइम कम मिला हो, लेकिन लोगों पर अपनी गहरी छाप छोड़ने में वह सफल रहे हैं. एनिमल में विलेन का किरदार निभाकर बॉबी देओल खूब तारीफें बटोर रहे हैं.

Bobby Deol
                               Bobby Deol

लगातार बॉक्स ऑफिस पर बड़े रिकॉर्ड बना रही फिल्म एनिमल के साथ-साथ बॉबी देओल का एंट्री सीन भी काफी चर्चा में बना हुआ है. चाहे वो बॉबी उर्फ अबरार का एंट्री सॉन्ग हो या शादी में खून खराबा करना. इसी बीच अब बॉबी ने बताया है कि अपने एंट्री सीन को रियल दिखाने के लिए क्या किया था…

Bobby Deol: सनी देओल की मौत को इमेजिन कर रोये थे बॉबी

आपको बता दें कि Bobby Deol ने अपने एंट्री सीन पर बात की. सीन के अनुसार बॉबी देओल उर्फ अबरार को उसकी शादी के बीच उसके भाई की मौत की खबर मिलती है. सबसे पहले अबरार खबर देने वाले का बेरहमी से कत्ल करता है और फिर खामोशी से रो पड़ता है. एक इंटरव्यू में बॉबी ने इस सीन पर बात करते हुए कहा, मैं फिल्म के लिए एक सीन कर रहा था, जिसमें मुझे अपने भाई की मौत की खबर मिलती है. बतौर एक्टर हम अकसर इमोशन्स लाने के लिए उस सीन को असल में इमेजिन करते हैं और हमारे पास ऐसी कई चीजें होती हैं. मेरे लिए मेरा भाई सब कुछ है. जब मैं वो सीन परफॉर्म कर रहा था, तो मैंने असल में ये इमेजिन किया कि मेरे भाई की मौत हो गई. इसलिए मैं जब रोया तो वो रियल लगा.

ये भी पढ़ें: Animal OTT Version में kiss करते नज़र आएंगे रणबीर कपूर और बॉबी देओल

बॉबी देओल ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि फिल्म एनिमल में उनके किरदार को मरता देख उनकी मां प्रकाश कौर काफी उदास हो गई थीं. बता दें कि फिल्म एनिमल बॉबी देओल के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है. फिल्म ने 12 दिनों में वर्ल्डवाइड 750 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. अब ये भारत की सातवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन चुकी है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news