Wednesday, November 19, 2025

रानी मुखर्जी-अजय देवगन समेत इन एक्टर्स ने पर्दे पर दिखाया खाकी का दम

- Advertisement -

मुंबई: मनोज बाजपेयी फिल्म 'इंस्पेक्टर जेंडे' में इंस्पेक्टर मधुकर जेंडे के रूप में दर्शकों का दिल जीत रहे हैं। पिछले कुछ वर्षों में, बॉलीवुड ने कई मशहूर पुलिसवाले दिए हैं। इन लोगों ने अपने साहस से पर्दे पर अपनी चमक बिखेरी है। आइए, फिल्मी दुनिया के बेहतरीन पुलिस किरदारों पर एक नजर डालते हैं।

अजय देवगन
साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म 'सिंघम' में अजय देवगन ने इंस्पेक्टर बाजीराव सिंघम की भूमिका निभाई। इस फिल्म में उनके पुलिस वाले रोल को खूब पसंद किया गया। इसके बाद निर्देशक रोहित शेट्टी ने साल 2014 में 'सिंघम रिटर्न' और 2024 में 'सिंघम अगेन' बनाई। 

सलमान खान
साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म 'दबंग' में सलमान खान ने इंस्पेक्टर चुलबुल पांडे की भूमिका निभाई। इस फिल्म में उन्होंने एक हल्के-फुल्के मिजाज के पुलिस वाले की भूमिका निभाई। सलमान खान की इस फिल्म को इतना पसंद किया गया कि साल 2012 में 'दबंग 2' और फिर साल 2019 में 'दबंग 3' बनाई गई।

अक्षय कुमार
पुलिस के रोल में दर्शकों ने अक्षय कुमार को भी खूब पसंद किया। साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म 'राउडी राठौर' में अक्षय कुमार ने इंस्पेक्टर विक्रम राठौर की भूमिका निभाई। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कामयाब रही। इसमें सोनाक्षी सिन्हा भी थीं।

तब्बू
साल 2015 में रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम' को लोगों ने खूब पसंद किया। इस फिल्म में तब्बू ने आईजी मीरा देशपांडे का रोल निभाया। तब्बू को पुलिस के रोल में दर्शकों ने खूब सराहा। फिल्म इतनी कामयाब रही कि इसकी दूसरी किस्त भी बनी। साल 2022 में 'दृश्यम 2' रिलीज हुई। जल्द ही इस कड़ी की अगली फिल्म 'दृश्यम 3' आ रही है।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news