Friday, October 3, 2025

‘मेरे हसबैंड की बीवी’ का इंतजार खत्म, ओटीटी पर जानिए किस दिन होगी रिलीज

- Advertisement -

रकुल प्रीत सिंह, अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ जल्द ही ओटीटी पर दस्तक देने वाली है। यह फिल्म 21 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह उन फैंस के लिए अच्छी खबर है, जो इसके ओटीटी पर आने का इंतजार कर रहे थे। जानते हैं यह ओटीटी पर कब रिलीज होगी?

‘मेरे हसबैंड की बीवी’ ओटीटी रिलीज डेट
‘मेरे हसबैंड की बीवी’ का निर्देशन मुदस्सर अजीज ने किया है। यह इस महीने ही ओटीटी पर दस्तक देगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म शुक्रवार, 18 अप्रैल, 2025 स्ट्रीम होगी। यह फिल्म रिश्तों, याददाश्त खोने और आधुनिक विवाह की चुनौतियों को दर्शाती है।

‘मेरे हस्बैंड की बीवी’ स्टार कास्ट
‘मेरे हस्बैंड की बीवी’ में रकुल प्रीत सिंह, अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर के अलावा डीनो मोरिया, आदित्य सील, शक्ति कपूर, कविता कपूर भी शामिल हैं। मुदस्सर अजीज ने फिल्म की पटकथा लिखी है। इसका निर्माण पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले वाशु भगनानी, दीपशिखा देशमुख और जैकी भगनानी ने किया है।

‘मेरे हस्बैंड की बीवी’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
‘मेरे हस्बैंड की बीवी’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इसने 8.25 करोड़ रुपये का कुल कलेक्शन किया था। यह फिल्म 60 करोड़ रुपये के बजट में बनी है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही। फिल्म रिलीज होने के बाद 13 दिनों तक ही सिनेमाघरों में टिक पाई थी। डेढ़ करोड़ रुपये के साथ इसने बॉक्स ऑफिस पर अपनी शुरुआत की थी। बता दें कि यह फिल्म जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह की एनिवर्सरी पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म को जैकी का रकुल के लिए गिफ्ट माना गया था।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news