Friday, October 3, 2025

Bhojpuri Film ‘Saas Sasur Bin Angan Na Sohe’ : टीआरपी स्टार विक्रांत सिंह राजपूत और ऋचा दीक्षित स्टारर फिल्म “सास ससुर बिन अंगना ना सोहे” का ट्रेलर रिलीज

- Advertisement -

Bhojpuri Film ‘Saas Sasur Bin Angan Na Sohe’ : सामाजिक और मानवीय संवेदनाओं को उभारने वाली टीआरपी स्टार विक्रांत सिंह राजपूत और अभिनेत्री ऋचा दीक्षित की आगामी भोजपुरी  फिल्म “सास ससुर बिन अंगना ना सोहे” का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में सास-बहू के रिश्तों की उलझनों और बंटवारे के दंश को मानवीय दृष्टिकोण से दर्शाया गया है, जो दर्शकों के दिलों को झकझोरने वाला है. फिल्म का ट्रेलर इंटर10 रंगीला के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस फिल्म के निर्माता विनय सिंह और अनंत सिंघल हैं, जबकि फिल्म के निर्देशक कन्हैया एस. विश्वकर्मा हैं.

Bhojpuri Film ‘Saas Sasur Bin Angan Na Sohe’ अलग कंसेप्ट की फिल्म 

भोजपुरी बन रही पारिवारिक फिल्मों की श्रेणी में यह एक अलग कांस्पेट और कहानी वाली फिल्म ट्रेलर के अनुसार मालूम पड़ती है, जिसके 4 मिनट 14 सेकेण्ड का ट्रेलर बहुत कुछ कह जाता है. साथ ही फिल्म के प्रति एक अलग तरह का आकर्षण पैदा करता है. “सास ससुर बिन अंगना ना सोहे” एक सामाजिक पारिवारिक ड्रामा है जो रिश्तों की जटिलताओं और उनके प्रभावों को बेहतरीन ढंग से प्रस्तुत करती है. फिल्म का ट्रेलर देखकर उम्मीद की जा रही है कि यह दर्शकों के बीच बड़ी हिट साबित होगी. फिल्म को लेकर विक्रांत सिंह राजपूत ने कहा कि इस फिल्म की कहानी बेहद मजबूत है और यह दर्शकों को रिश्तों की अहमियत को समझाने का काम करेगी. इसमें एक बहू और उसके ससुराल के रिश्तों को जिस तरह से दिखाया गया है, वह हर घर की कहानी हो सकती है. मुझे उम्मीद है कि दर्शक इस फिल्म को अपने दिल से लगाएंगे और इससे जुड़ाव महसूस करेंगे. उन्होंने उम्मीद जताई कि “सास ससुर बिन अंगना ना सोहे” बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करेगी और दर्शकों का भरपूर प्यार हासिल करेगी.

वहीँ, ऋचा दीक्षित ने अपनी आगामी फिल्म “सास ससुर बिन अंगना ना सोहे” के बारे में बात करते हुए कहा कि यह फिल्म उनके करियर की सबसे महत्वपूर्ण फिल्मों में से एक है. उन्होंने बताया कि फिल्म की कहानी बहुत ही भावनात्मक और दिल को छूने वाली है, जिसमें उन्होंने एक बहू की भूमिका निभाई है जो पारिवारिक बंटवारे के दर्द से गुजर रही है. ऋचा ने फिल्म के निर्देशक कन्हैया एस. विश्वकर्मा और अपने सह-कलाकारों की भी सराहना की और कहा कि सभी ने अपने किरदारों में जान डालने के लिए कड़ी मेहनत की है.

इस फिल्म का निर्माण एज शॉपिंग प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले किया गया है. फिल्म में विक्रांत सिंह राजपूत और ऋचा दीक्षित मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे, जबकि विनोद मिश्रा, रीना रानी, प्रेम सिंह, सोनाली मिश्रा, प्रीति मौर्य, रितु पांडे, और समर्थ चतुर्वेदी जैसे अनुभवी कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखाई देंगे. कांसेप्ट और प्रोजेक्ट डिजाइनिंग देव पांडेय ने की है। कहानी, पटकथा और संवाद सभा वर्मा ने लिखे हैं, और संगीत साजन मिश्रा ने दिया है. फिल्म में प्यारेलाल यादव और सभा वर्मा के लिखे गीत हैं. छायांकन आर.आर. प्रिंस ने किया है, और संकलन का काम गुर्जंट सिंह ने संभाला है. पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं. फिल्म के अन्य प्रमुख क्रू सदस्यों में नृत्य निर्देशक रिक्की गुप्ता, कला निर्देशक राम बाबू ठाकुर, और साउंड डिजाइनर धीरज पुजारी शामिल हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news