Wednesday, August 6, 2025

प्रभास की मेगा मूवी ‘द राजा साहब’ की रिलीज डेट हुई तय, जानें कब आएगी सिनेमाघरों में

- Advertisement -

The Raja Saheb मुंबई : साउथ सुपरस्टार प्रभास की मच अवेटेड फिल्म ‘द राजा साहब’ की रिलीज डेट और रन टाइम को लेकर अपडेट सामने आया है। पिछले काफी समय से फिल्म के रन टाइम को लेकर तरह तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं। अब फिल्म के निर्माता टीजी विश्व प्रसाद ने इस पर बात की है और इस बारे में फैंस को कन्फर्म तरीके से जानकारी भी दी है।

The Raja Saheb : फिल्म की लंबाई पर प्रोड्यूसर ने किया खुलासा

टीजी विश्व प्रसाद ने ‘ग्रेट आंध्र’ से बातचीत करते हुए हाल ही में खुलासा किया कि फिल्म का पहला कट 4 घंटे 30 मिनट लंबा है। जी हां, प्रभास की फिल्म की लंबाई 4 घंटे 30 मिनट तय की गई है। हालांकि ये फाइनल नहीं है, इसमें अभी कुछ बदलाव भी होंगे लेकिन इस बात को जानने के बाद फैंस की उत्सुकता और भी बढ़ गई है क्योंकि इतनी लंबी फिल्में अब कम ही देखने को मिलती हैं। u

शूटिंग अंतिम चरण में, रिलीज डेट तय

निर्माता के अनुसार, फिल्म अब अपने अंतिम चरण में है। कुछ गाने और पैच वर्क की शूटिंग बची है और टीम अक्टूबर के अंत तक फिल्म को पूरी तरह से तैयार कर लेगी। पहले फिल्म को 10 अप्रैल 2025 को रिलीज करने की योजना थी, लेकिन अब इसकी नई रिलीज डेट 5 दिसंबर 2025 तय की गई है।

प्रभास के फैंस जहां फिल्म को संक्रांति पर रिलीज करवाने की मांग कर रहे हैं, वहीं हिंदी बेल्ट के डिस्ट्रीब्यूटर्स चाहते हैं कि फिल्म दिसंबर में रिलीज हो ताकि साल के आखिर में अच्छा बिजनेस किया जा सके। ऐसे में निर्माताओं ने सभी पक्षों की बात मानते हुए दिसंबर की तारीख को लॉक कर दिया है।

कितना लंबा होगा फाइनल वर्जन?

जहां शुरुआती कट 4.5 घंटे का था, वहीं अब निर्देशक की मर्जी पर निर्भर करता है कि फिल्म को 3 घंटे 15 मिनट या 2 घंटे 45 मिनट में समेटा जाएगा। निर्माता ने कहा कि इतनी लंबाई का रॉ फुटेज बड़े स्टार्स की फिल्मों में सामान्य होता है और इसे फाइनल एडिट में कट कर छोटा किया जाएगा।

टीजर ने बढ़ाया उत्साह

हाल ही में रिलीज हुआ 2 मिनट का टीज़र दर्शकों के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं रहा। इस टीजर में प्रभास दो अलग-अलग अवतारों में नजर आए और इसमें VFX से भरपूर हॉरर-फोकटेल मिक्स विजुअल्स देखने को मिले। सबसे बड़ा सरप्राइज रहा संजय दत्त की एंट्री, जिसने फैन्स को और भी एक्साइटेड कर दिया।

फिल्म की स्टारकास्ट और मेकर्स

‘द राजा साहब’ में प्रभास के साथ निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन और ऋद्धि कुमार भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं मरुथी, जबकि इसे बी4 यू मोशन पिक्चर्स और एए फिल्म्स मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। संगीत दिया है लोकप्रिय म्यूजिक डायरेक्टर थमन एस ने और एडिटिंग की जिम्मेदारी कोटागिरी वेंकटेश्वर राव संभाल रहे हैं।

2022 से बन रही फिल्म

फिल्म की शूटिंग की शुरुआत 2022 में हुई थी और तब से लेकर अब तक यह फिल्म कई बार चर्चा में आ चुकी है। हालांकि निर्माताओं ने इसे अब बड़े पैमाने पर रिलीज करने की पूरी तैयारी कर ली है। वहीं ‘आदिपुरुष’ और ‘सालार’ के बाद यह फिल्म प्रभास के करियर में एक नया मोड़ ला सकती है। खासकर हॉरर-कॉमेडी जॉनर में उनका यह प्रयोग कुछ नया और दिलचस्प साबित हो सकता है।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news