अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘The Lady Killer’ का ट्रेलर 24 अक्टूबर को रिलीज़ हुआ था और ट्रेलर के कुछ दिन बाद ही फिल्म को भी रिलीज़ कर दिया गया. और इसकी खबर तक किसको नहीं मिली कुछ ही लोगों को पता होगा कि इस फिल्म को थिएटर में रिलीज़ कर दिया गया है. द लेडी किलर फिल्म का प्रमोशन भी नहीं किया गया और इस फिल्म की कोई चर्चा भी नहीं हुई. बहुत लोगों का कहना है कि इस फिल्म को आधी अधूरी ही रिलीज़ कर दिया गया है. एक यूट्यूबर ने फिल्म का रिव्यु करते हुआ कहा कि यह फिल्म आधी अधूरी है जिसको देखकर कन्फ्यूजन क्रिएट हो रहा है.
The Lady Killer फिल्म को क्यों कहा आधा अधूरा
जब यूट्यूबर ने रिव्यु देते हुए फिल्म को कहा आधा अधूरा है तब डायरेक्टर अभय बहल ने रियेक्ट करते हुए कमेंट सेक्शन में कहा , ‘हां, मैं कन्फर्म करता हूं कि यह फिल्म अधूरी है. 117 पेज के स्क्रीनप्ले के 30 पेज की कहानी शूट ही नहीं की गई. बहुत सारे कनेक्टिंग सीन को कट कर दिया गया जैसे- अर्जुन और भूमि का पूरा रोमांस, भूमि की शराब की लत, अर्जुन का फंसने और सब कुछ खोने की भनक तक, बहुत सारे ऐसे साइकोलॉजिकल सीन्स और बीट हैं, जो गायब हैं. इसलिए इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि फिल्म बिखरी हुई लगती है, और किरदारों के साथ जुड़ना मुश्किल हो जाता है. बताया जा रहा है की शूटिंग के टाइम अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर के बीच कुछ अन बन हो गयी थी जिसके कारण भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था.
आपको बता दें कि , ईटाइम्स के मुताबिक, फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने इस फिल्म को शेड्यूल के बिना ही रिलीज कर दिया. फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड में की जानी थी, पर मेकर्स लगातार होती बारिश के कारण वहां शूट नहीं कर पाए. इसलिए फिल्म को एडिट करके पैचवर्क शूट के बिना ही रिलीज कर दिया गया. करीब 45 करोड़ के बजट में बनी ‘The Lady Killer’ ने पहले दिन सिर्फ 38 हजार का ही कलेक्शन किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म के लिए सिर्फ 293 टिकट ही बिक पाए.