Sunday, July 6, 2025

6 साल बाद लौट रही है हिट फिल्म, लेकिन कार्तिक आर्यन को नहीं मिला मौका

- Advertisement -

Kartik Aaryan: कार्तिक आर्यन ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं. उनकी हिट फिल्मों में एक नाम "लुका छुपी" का भी है, जो साल 2019 में में रिलीज हुई थी. फिल्म ने 94.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इसमें कार्तिक के अपोजिट कृति सेनन दिखी थीं. दोनों की जोड़ी फिल्म में काफी पसंद की गई थी. अब इस फिल्म के सीक्वल बनने की खबर सामने आई है. हालांकि, इन दोनों स्टार्स का सीक्वल से पत्ता कट चुका है. एक रिपोर्ट की मानें तो मैडॉक फिल्मस "लुका छुपी" को एक फ्रेंचाइजी की तरह आगे बढ़ाना चाहती है. हालांकि, इस बार मेकर्स ने वरुण धवन और शरवरी वाघ को कास्ट करने का फैसला किया है. दोनों ही एक्टर्स फिल्म करने को राजी हैं. हालांकि, अभी दोनों ने फिल्म साइन नहीं की है. एक बार स्क्रिप्ट फाइनल हो जाएगी, उसके बाद ये दोनों साइन करेंगे.

अप्रोच नया, प्लॉट ओरिजिनल
रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि मेकर्स नए अप्रोच के साथ "लुका छुपी 2" बनाने वाले हैं. हालांकि, प्लॉट ओरिजिनल वर्जन की तरह ही होगा, जहां पर दिखाया गया था कि गुड्डू नाम के एक लड़के को रश्मि नाम की लड़की से प्यार हो जाता है. दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगते हैं. हालांकि, दोनों का ताल्लुक ट्रेडिशनल फैमिली से है. इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म को लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया था. हालांकि, रिपोर्ट में बताया गया कि दूसरे पार्ट को लक्ष्मण डायरेक्ट नहीं करेंगे. हालांकि, वो इस फिल्म के साथ को-प्रोड्यूसर के तौर पर जुड़े रहेंगे. मेकर्स साल 2026 की शुरुआत में ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू करना चाहते हैं.

इस फिल्म की शूटिंग करेंगे वरुण धवन
वरुण ने हाल ही में अपने पिता डेविड धवन के डायरेक्शन में बन रही फिल्म है "जवानी तो इश्क होना है" की शूटिंग खत्म की है. इसके बाद में वो 'बॉर्डर 2' पर काम शुरू करने वाले हैं. "लुक छुपी" में वरुण धवन के साथ पंकज त्रिपाठी अपारशक्ति खुराना, अभिनव शुक्ला जैसे स्टार्स भी नजर आए थे, अब देखना होगा "लुका छुपी 2" में कौन-कौन से सितारे नजर आते हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news