Tuesday, August 5, 2025

फिल्म ‘भूल चूक माफ’ का पहला गाना हुआ रिलीज, सोशल मीडिया पर मचा धमाल

- Advertisement -

राजकुमार राव और वामिका गब्बी की आगामी फिल्म ‘भूल चूक माफ’ का नया गाना आज रिलीज हो गया है। फिल्म के मजेदार ट्रेलर के बाद अब फिल्म का पहला गाना आज रिलीज हुआ है। ‘कोई ना’ एक रोमांटिक गाना है। इस गाने में राजकुमार राव और वामिका गब्बी के बीच जबरदस्त केमेस्ट्री देखने को मिल रही है।

श्रेया घोषाल और हरनूर ने दी अपनी आवाज
‘भूल चूक माफ’ का पहला गाना ‘कोई ना’ तनिष्क बागची और गिफ्टी ने कंपोज किया है, जबकि इसके बोल इरशाद कामिल ने लिखे हैं। इस गाने को हरनूर और श्रेया घोषाल ने अपनी मधुर आवाज से सजाया है। यह पंजाबी गाने वालियान का रीमेक है।

रंजन और तितली का दिखा रोमांस
फिल्म का पहला गीत ‘भूल चूक माफ’ के प्रमुख कलाकारों राजकुमार राव और वामिका गब्बी के किरदारों रंजन और तितली की प्रेम कहानी की झलक पेश करता है। यह दिखाता है कि वाराणसी की खूबसूरत जगहों पर उनका रोमांस कैसे पनपता है। वीडियो उनके रोमांटिक और मजेदार पलों से भरा पड़ा है, जब वे एक-दूसरे के साथ समय बिताते हैं।

‘भूल चूक माफ’ टाइम-लूप थीम पर आधारित फिल्म है। रंजन और तितली की शादी होने वाली है, लेकिन हल्दी के बाद उनकी शादी का दिन कभी नहीं आता। इससे बहुत सारी अराजकता होती है, जो दर्शकों के लिए भरपूर मनोरंजन का वादा करती है। फिल्म में राजकुमार राव और वामिका गब्बी के अलावा संजय मिश्रा, सीमा पाहवा, जाकिर हुसैन, रघुबीर यादव, इश्ति फिल्म का निर्देशन करण शर्मा ने किया है। फिल्म 9 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news