Saturday, November 15, 2025

वीकेंड पर ‘थामा’ ने मचाया धमाल, वहीं ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने पकड़ी रफ्तार

- Advertisement -

मुंबई: रविवार का दिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों के लिए शुभ संकेत लेकर आया। आयुष्मान-रश्मिका की 'थामा' ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा, जबकि 'एक दीवाने की दीवानियत' ने भी ठीक-ठाक कलेक्शन किया। इसके अलावा 'कांतारा चैप्टर 1' ने भी बढ़िया कमाई की। चलिए जानते हैं अन्य फिल्मों के लिए कैसा साबित हुआ वीकएंड।

थामा
आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'थामा' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 24 करोड़ रुपये से शुरुआत की थी। फिल्म ने बीते दिन रविवार को 13 करोड़ रुपये कमाए, जबकि इसने शनिवार को 13.1 करोड़ रुपये कमाए थे। 'थामा' ने अभी तक इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कुल 91.70 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। इस फिल्म का निर्देशन आदित्य सरपोतदार ने किया है। फिल्म का बजट करीब 150 करोड़ रुपये है। फिल्म में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना के अलावा परेश रावल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे कलाकार मौजूद हैं।

एक दीवाने की दीवानियत
हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ भी सिनेमाघरों में दिखाई जा रही है। यह फिल्म भी 'थामा' के साथ ही रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने रविवार को 6.75 करोड़ रुपये कमाए, जबकि इसने शनिवार को 6.25 करोड़ रुपये कमाए थे। 'एक दीवाने की दीवानियत' ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 41.25 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। आपको बताते चलें कि मीडिया रिपोर्ट्स में इस फिल्म का बजट 30 करोड़ रुपये बताया गया है।

कांतारा चैप्टर 1
साउथ अभिनेता ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' को थिएटर्स में रिलीज हुए 25 दिन हो चुके हैं। इस फिल्म ने रविवार को 10. करोड़ रुपये कमाए, जबकि इसने शनिवार को 9 करोड़ रुपये कमाए थे। 'कांतारा चैप्टर 1' ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कुल 589.5 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। प्राप्त आंकड़ों में 'कांतारा चैप्टर 1' ने अब तक 867 करोड़ रुपये वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन जुटा लिया है। फिल्म ने यह कारनामा अपनी रिलीज के 25 दिन के भीतर कर दिखाया है।

सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी
वरुण धवन और जान्हवी कपूर की फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' को भी थिएटर्स में रिलीज हुए 25 दिन हो चुके हैं। इस फिल्म ने रविवार को 39 लाख रुपये कमाए, जबकि इसने शनिवार को 33 लाख रुपये कमाए थे। अभी तक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 61.19 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news