Thursday, January 22, 2026

Tamannaah Bhatia और Vijay Verma फैंस को देंगें तोहफा, जल्द हो सकती है शादी

Tamannaah Bhatia और Vijay Verma wedding planning: बॉलीवुड में आज कल अच्छी खबरें सुनने को मिल रही है.दिवाली के मौके पर सेलेब्स ने अपने खास अंदाज़ से फैंस का दिल जीता तो वही दूसरी तरफ बॉलीवुड में शादियों की शहनाईयां भी सुनने को मिल रही हैं. हाल ही में एक खबर सामने आयी थी, आमीर खान की बेटी ईरा खान की शादी की तैयारियां चल रही है तो दूसरी तरफ बादशाह और म्रृणाल के रिश्ते की बात भी सामने आई है. इस ख़ुशी को दुगना करने जा रही हैं अभिनेत्री तमन्ना भाटिया. खबर है कि तम्मना अभिनेता विजय के साथ अपनी शादी की प्लानिंग कर रही हैं.

Tamannaah Bhatia
Tamannaah Bhatia

Tamannaah Bhatia और Vijay Verma काफी समय से रिलेशनशिप में हैं लेकिन अब तक अपने रिश्तों को मीडिया की नजर से बचाते रहे. मीडिया मे दोनों के रिश्ते को लेकर बात होती रही लेकिन सामने आकर दोनों ने कभी इस रिलेशनशिप के बारे में बात नहीं की. अब पिछले कुछ समय से दोनो फिल्मी इवेंट और सोशल गैदरिंग में साथ नजर आते हैं. दोनों के साथ होने की खबर पर परिवार ने भी मुहर लगा दी है और अब ये कपल जल्द ही शादी के बंधन में बंध जायेंगे. तेलगु सिनेमा डाटकाम के मुताबिक कपल पर परिवार का प्रेशर है, इसलिए दोनों अब छुप छुप के रोमांस करने की जगह शादी का तैयारियों में जुट गये हैं. 33 साल तमन्ना और  37 साल के विजय वर्मा जल्द ही शादी करेंगे.

Tamannaah Bhatia और Vijay Verma की शादी प्लानिंग

तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा की जोड़ी को दर्शकों द्वारा बहुत प्यार मिलता रहा है. दोनों ज्यादातर पार्टी में एक साथ दिखते हैं और हाथों में हाथ डाले हुए नज़र आते हैं. फैंस का मानना है कि ये कपल बहुत ज्यादा रोमांटिक और दिखने में बेहद खूबसूरत हैं. अब नई खबर सुनने में आ रही है कि दोनों ने शादी का फैसला कर लिया है. तमन्ना और विजय के परिवार एक दूसरे से मिल चुके हैं, और जल्द से जल्द  दोनों को शादी के बंधन में बांधना चाहते हैं. तमन्ना के जन्मदिन पर यानि 21 दिसंबर को यह कपल शादी की डेट की घोषणा कर सकते हैं.

Latest news

Related news