Taapsee Pannu stylish look : बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर हमेशा प्राइवेट रही हैं। वह ना तो इंडस्ट्री की पार्टियों में ज्यादा दिखाई देती हैं और ना ही अपने रिश्तों को लेकर ज्यादा चर्चा करती हैं। लेकिन जब भी वह किसी पब्लिक प्लेस पर नजर आती हैं, तो उनका फैशन सेंस सबका ध्यान खींच ही लेता है। हाल ही में तापसी अपने पति मेथियस बो के साथ डिनर डेट पर स्पॉट हुईं, जो उनकी शादी के बाद पहली सार्वजनिक मौजूदगी मानी जा रही है.

Taapsee Pannu stylish look :शादी के बाद पहली बार पति संग हुई स्पॉट
बता दें कि तापसी ने 23 मार्च 2024 को गुपचुप तरीके से पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी और लंबे समय से बॉयफ्रेंड रहे मेथियस बो से शादी की थी। शादी की बहुत कम तस्वीरें ही सामने आई थीं और अधिकतर लोग अब भी उनके शादीशुदा होने से अनजान हैं। ऐसे में जब वह पति संग दोस्तों के साथ डिनर पर पहुंचीं, तो हर किसी की नजरें उन पर ठहर गईं। इस दौरान तापसी ने ग्रे कलर की शर्ट ड्रेस पहनी थी, जिसकी डीप गोल नेकलाइन, फुल स्लीव्स और फिटेड डिजाइन उनके बॉडी कर्व्स को खूबसूरती से उभार रही थी। रफल डिटेलिंग ने उनके लुक को क्यूट टच दिया। उन्होंने ब्लैक-ग्रे स्लिंग बैग, सिल्वर हूप्स और स्पार्कलिंग ग्रे सॉक्स के साथ ब्लैक बेली पहनकर लुक को और स्टाइलिश बना दिया।