Tuesday, August 5, 2025

स्वरा भास्कर को घर से ही मिला ट्रोलिंग का झटका, मुनव्वर फारूकी ने उड़ाया मजाक

- Advertisement -

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर हमेशा अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं। उनके दिए हुए बयान और सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट अक्सर सुर्खियां बटोरते हैं। लेकिन हाल ही में उन्होंने खुद के बारे में एक ऐसी बात बताई जिसे सुनकर हर कोई जोर-जोर से हंसने लगा। दरअसल रिएलिटी शो पति, पत्नी और पंगा में स्वरा ने बताया कि उनकी हाउस हेल्प जयश्री सिर्फ उनके घर के काम ही नहीं करती बल्कि उन्हें हर एक मुद्दे पर सलाह भी देती है। 

स्वरा की हाउस हेल्प के साथ बॉन्डिंग

स्वरा और उनके पति फहाद अहमद इन दिनों रियलिटी शो पति पत्नी और पंगा में नजर आ रहे हैं। शो में जब प्रतिभागियों को अपने घरेलू सहायकों से दर्शकों को मिलवाने का मौका मिला, तो स्वरा ने बड़े ही चाव से जयश्री का परिचय कराया। उन्होंने बताया कि जयश्री उनके साथ उनकी शादी से पहले से हैं और अब तो वो उनके जीवन की लगभग हर बात जानती हैं- यहां तक कि फहाद से भी ज्यादा।

स्वरा को भेंडी बुलाती है हाउस हेल्प

इसके बाद स्वरा ने हंसी-हंसी ने खुलासा किया कि जयश्री उन्हें ना 'मैम' कहती हैं, ना 'स्वरा' और ना ही 'दीदी'। वो सीधे कहती हैं, 'ऐ भेंडी!' और मजे की बात ये कि खुद स्वरा को भी नहीं पता ये गाली है या कोई प्यार भरा ताना। स्वरा ने आगे बताया कि अगर कोई उनसे पूछ ले कि आज काम पर क्यों नहीं आईं, तो भी उन्हें सीधा जवाब नहीं मिलता। 

इतना ही नहीं, जयश्री के पास जवाबों की पूरी फौज है। एक बार जब स्वरा ने पूछा कि छुट्टी क्यों चाहिए, तो पलटकर जवाब आया- 'तू अपने आशिक के साथ जाती है, मैं कुछ पूछती हूं क्या?' इस दौरान शो में मौजूद बाकी सभी कंटेस्टेंट्स काफी शॉक्ड हो गए और जोर-जोर से हंसने लगे। 

मुनव्वर फारूकी ने ली चुटकी 

कॉमेडियन और शो के होस्ट मुनव्वर फारूकी भी इस कहानी पर चुटकी लेने से खुद को रोक नहीं पाए। उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा, 'स्वरा को ट्विटर की इतनी आदत हो गई है, कि घर में भी ट्रोल रख लिया है!' वहीं फहाद ने भी हंसते हुए बताया कि स्वरा ने जयश्री से इजाजत लेकर ही उनके साथ डेटिंग शुरू की थी। बता दें पति पत्नी और पंगा शो में जहां रिश्तों की परीक्षा होती है, वहीं स्वरा और जयश्री भी अपने प्यार का इम्तिहान देने के लिए शो में आए हैं।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news