Friday, July 11, 2025

‘Superman X’ Review: जेम्स गन की फिल्म को मिले मिले-जुले रिएक्शन, भावुक हुए कई दर्शक

- Advertisement -

सुपरहीरो फिल्मों के दीवानों के लिए 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है 'सुपरमैन'। जेम्स गन के निर्देशन में बनी ये हॉलीवुड फिल्म फैंस की उम्मीदों पर खरी उतरी? सोशल मीडिया पर आई प्रतिक्रियाएं बताती हैं कि मामला कुछ मिला-जुला रहा। डेविड कोरेन्सवेट, एलन ट्युडिक, ग्रेस चान, एंजेला साराफ्यान जैसे कलाकारों से सजी इस फिल्म को लेकर लोगों में काफी उत्साह था। गन के निर्देशन और डीसी स्टूडियोज के बैनर तले बनी इस फिल्म से उम्मीदें आसमान छू रही थीं, लेकिन फिल्म रिलीज होते ही दर्शकों की राय दो हिस्सों में बंट गई।

'मैन ऑफ स्टील' ने लूटी लाइमलाइट

डेविडकोरेन्सवेट ने मैन ऑफ स्टील की भूमिका में कई लोगों को यकीनन इंप्रेस किया और साथ ही एलनट्युडिक, ग्रेसचान, एंजेलासाराफ्यान, माइकलरूकर, सारासैंपायो जैसे कलाकारों की मौजूदगी ने इस फिल्म का ग्राफ और ऊंचा कर दिया। ये फिल्म डीसीस्टूडियोज, ट्रोलकोर्ट एंटरटेनमेंट और द सफरान कंपनी के बैनर तले बनी है।

लोगों के फिल्म पर रिएक्शन्स 

इस फिल्म को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, 'सुपरमैन थोड़ी सामान्य सुपरहीरो भी हो सकता है, लेकिन ये मुझ पर गहरी छाप छोड़ गया। मैं इसे कम से कम दो बार फिर देखूंगा।' वहीं एक दूसरे यूजर ने कहा, 'हमें रोना नहीं था, लेकिन ये फिल्म देखकर आंसू आ गए। यह मैन ऑफ स्टील को नया जीवन देती है।' इसके अलावा कुछ लोगों ने इसे 11/10 बताया और कहा कि ये फिल्म दिल से, इमोशन्स मे और कॉमेडी में भी गजब की है।”
 
फिल्म पर नेगेटिव कमेंट्स भी मिले

कई लोग ऐसे भी रहे जिन्हें फिल्म पसंद नहीं आई। एक यूजर ने लिखा, 'जैसा कि मैन ऑफ स्टील फिल्म होनी चाहिए, ये वैसी नहीं है। ये सुपरमैन नहीं, एक सुस्त और निराश कर देने वाला किरदार दिखा रहा है। अगर एक सामान्य एक्शन फिल्म देखनी हो तो ठीक है, लेकिन किसी भी संतुष्टि के साथ 3/10 देने लायक एक सुपरमैन मूवी नहीं। मैंने इतनी खराब मैन ऑफ स्टील फिल्म पहले नहीं देखी।'

तकनीकी टीम ने किया अच्छा काम

जेम्सगन, जेरीसीगल और जोशुस्टर द्वारा लिखित इस कहानी के विज़ुअल इफ़ेक्ट्स (CGI) को बहुत खास नहीं माना गया, जबकि कुछ तकनीकी पहलुओं, जैसे कि बैकग्राउंड स्कोर, को केवल औसत दर्जा रेटिंग ही मिली है।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news