Wednesday, November 19, 2025

अक्षय के मजबूत कंधों पर टिकी है फिल्म ‘स्काई फोर्स”,फिल्म स्काई फोर्स का दमदार रिव्यू

- Advertisement -

मनोरंजन डेस्क :   साल 2025 की शुरुआत अक्षय कुमार ने दमदार और शानदार अंदाज के साथ की है। एक बेहतरीन स्टोरी और एक सशक्त किरदार के साथ एयर फोर्स आफिसर की वर्दी पहने अक्षय ने Sky Force फिल्म में ऐसी रौबदार इमेज में वापसी की है कि उनके कई सींस देखते हुए दर्शको ने मल्टीप्लेक्स ओडी में भी जमकर तालियां बजाई।
करीब 125 मिनिट की यह फिल्म पाकिस्तान के ,सरगोधा एयरबेस पर भारत के जवाबी हमले के आसपास की घटनाओं पर आधारित है। कई दशक के बाद पर्दे पर ए मेरे वतन के लोगों , जरा आंख में भर लो पानी, देख सुन कर वीरों की शहादत को देख आँखें नम हो गई ।

Sky Force
Sky Force

Sky Force की ये है कहानी

पाकिस्तान की वायु सेना ने अचानक भारत के एक एयरबेस पर हमला कर दिया। इस हमले की जवाबी कार्यवाही भारतीय सैनिकों में एक पाकिस्तानी पायलट अहमद हुसैन (शरद केलकर) को पकड़ लिया । भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर के.ओ. आहूजा ( अक्षय कुमार) अहमद हुसैन से पूछताछ करते हैं। फ्लैशबैक में विंग कमांडर के.ओ. आहूजा आदमपुर एयरबेस पर हैं और अपने साथियों को युद्ध के लिए तैयार करते हैं। इनमें टी. विजया (वीर पहारिया ) और अन्य शामिल हैं। विजया में आहूजा को अपना वीरगति को प्राप्त हो चुका भाई नजर आता है। विजया एक युवा अधिकारी है, जो देश के लिए कुछ भी करने का जुनून रखता है।

Sky Force एयरफोर्स के जवानों के जज्बे की दास्तान है

भारतीय एयरबेस पर जब पाकिस्तान हमला करता है, तो इसमें कई जवान मारे जाते हैं। इसके बाद भारत अपने पुराने हवाई जहाजों से पाकिस्तानी एयरफोर्स से लोहा लेता है और पाकिस्तान के नई तकनीक वाले एयरक्राफ्ट्स को मार गिराता है इस स्काईफोर्स मिशन को अहूजा के नेत्तृत्व में किया जाता है। भारत इसमें सफलता हासिल करता है, लेकिन इस मिशन में विजया गुम हो जाता है। इसके बाद विंग कमांडर आहूजा विजया की करीब तेईस साल तक तलाश करता हैं, क्या उसकी यह तलाश पूरी होती है यह जानने के लिए आपको सिनेमाघरों में यह फिल्म देखनी होगी।

निर्देशक हैं अभिषेक अनिल कपूर

निर्देशक अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी ने एक ऐसी कहानी ली जिसके बारे में ही भारतीय जानते होंगे । मेरी नजर में फिल्म मनोरंजक है और आपको बांधे रखती है। सस्पेंस अंत तक बना रहता है। एक्शन सीन और वॉर सींस कमाल के हैं। एयरबेस पर हमले की दृश्यों की सिनेमेटोग्राफी शानदार है, फिल्म में अक्षय के कई भावनात्मक सीन है जो आपकी आंखें नम करेंगे। कई दृश्यों में वीएफएक्स कमाल का है। करीब 125 मिनट की यह स्टार्ट टू लास्ट आपको बांध कर रखती है वीर पहाड़िया की पहली परफॉर्मेंस दमदार है, सारा अली खान भी ठीक-ठाक रही है। उनसे काफी उम्मीद थी वह और अच्छा कर सकती थी शरद केलकर पाक अफसर के रोल में परफेक्ट हैं। मनीष चौधरी डेविड लॉरेंस के रोल में प्रभावी हैं।

अक्षय कुमार के साथ हैं कई मंजे हुए कलाकार

यह फिल्म एक देखने लायक है, जो देश के एक गौरवशाली पलों के साथ एयरफोर्स के जाबांजों के जज्बे को देश का सलाम पेश करती है। इसमें मुख्य कलाकार हैं अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया, शरद केलकर, सोहा अली खान, निर्मित कौर, मनीष चौधरी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news