Wednesday, October 15, 2025

साउथ स्टार यश का नया लुक ‘टॉक्सिक’ के सेट से लीक, स्मोकिंग सीन ने मचाई सनसनी

- Advertisement -

मुंबई: साउथ एक्टर यश इन दिनों अपनी दो फिल्मों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। एक्शन फिल्म 'टॉक्सिक' और महाकाव्य 'रामायण'। आज यश की फिल्म 'टॉक्सिक' के सेट से उनका एक शानदार वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हुआ है, जिसमें उनका अंदाज देखकर फैंस फिदा हो गए हैं।

यश का वायरल वीडियो
साउथ एक्टर यश का एक शानदार वीडियो X पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह धूम्रपान करते नजर आ रहे हैं। 19 मार्च 2026 को 'टॉक्सिक' की रिलीज से पहले यश का यह वीडियो ऑनलाइन लीक हुआ है। इस लीक वीडियो से फिल्म की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में यश एक बालकनी पर सिगरेट पीते दिख रहे हैं।

यश का लुक
यश नीली जींस और बिना शर्ट और अपनी दाढ़ी वाले लुक में नजर आ रहे हैं। प्रशंसकों ने इस वीडियो पर 'सुनामी गारंटी' जैसे कमेंट्स और लाल दिल वाला और फायर इमोजी शेयर किए है। ज्यादातर फैंस ने इमोजी के साथ उत्साह दिखाया।

यश का वर्कफ्रंट
फिल्म 'टॉक्सिक' एक पीरियड गैंगस्टर ड्रामा है। 'टॉक्सिक' को गीतू मोहनदास और यश ने मिलकर लिखा है। इस फिल्म को गीतू मोहनदास ने निर्देशित किया है। गोवा की पृष्ठभूमि पर आधारित यह कहानी ड्रग माफिया की दुनिया, शक्ति, प्रेम और विश्वासघात के इर्द-गिर्द घूमती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म में यश के साथ नयनतारा, कियारा आडवाणी, तारा सुतारिया, हुमा कुरैशी, रुक्मिणी वसंत, अक्षय ओबेरॉय और सुदेव नायर जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं। 'टॉक्सिक' का निर्माण यश और वेंकट के. नारायण ने केवीएन प्रोडक्शंस और मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस के तहत किया जा रहा है। यह फिल्म हिंदी, तेलुगु, तमिल और मलयालम सहित कई भाषाओं में रिलीज होगी।

टॉक्सिक' के अलावा यश नितीश तिवारी की फिल्म 'रामायण' में रावण की भूमिका निभाएंगे। इस फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम, साई पल्लवी सीता, सनी देओल हनुमान और रवि दुबे लक्ष्मण के किरदार में नजर आएंगे।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news