Tuesday, August 5, 2025

Koffee with Karan 8 में बड़ा खुलासा, आलिया भट्ट को पंसद नहीं करते थे सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन

- Advertisement -

Koffee with Karan 8: स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर से बॉलीवुड में एक साथ कदम रखने वाले तीन बॉलीवुड स्टार्स आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा हैं. जैसा कि आप लोग जानते हैं आलिया भट्ट वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ डेट कर चुकी हैं लेकिन क्या आप जानते है की सिद्धार्थ और वरुण आलिया भट्ट के साथ काम नहीं करना चाहते थे. शायद ये दोनों ही सितारे आलिया से नफरत करते थे . इसका खुलासा उनके फेवरेट डायरेक्टर Karan Johar ने कॉफ़ी विथ करण में किया है.

Koffee with Karan 8
                                        Koffee with Karan 8

Koffee with Karan 8 में विस्फोटक खुलासा

कॉफ़ी विथ करण के लेटेस्ट एपिसोड में वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा मेहमान बनकर पहुचे. ढेर सारी मस्ती और बड़े खुलासों के बीच करण जौहर ने बताया कुछ ऐसा कि आप सुनकर चौंक जाएंगे. करण जौहर ने बताया कि वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा उन्हें स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर फिल्म में आलिया की जगह किसी और को कास्ट करने के लिए एक्ट्रेस की फोटोज भेजते थे. सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण को यह अंदाज़ा भी नहीं था कि करण जौहर उनपर इतना बड़ा बम फोड़ देंगे. करण ने बताया कि अब भले ही आलिया और इनका रिश्ता अच्छा है लेकिन पहले दोनों एक्टर्स फिल्म में आलिया भट्ट को नहीं चाहते थे.

आलिया के साथ फोटो शूट के लिए किया था मना

करण जौहर ने जब यह बड़े खुलासे किए तो वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा एकदम shocked हो गए. फिल्ममेकर ने बताया, ‘मुझे अभी भी यह बात याद है कि जब आलिया पहली बार आई थीं, तो कैसे आप दोनों ने मुझे मैसेज भेजे कि आप उसे कास्ट नहीं कर सकते. आप में से एक ने कहा कि वह बहुत छोटी है. इसकी शुरुआत इस तरह हुई थी लेकिन जब हमने उस घटना के तीन महीने बाद फोटोशूट के लिए आलिया के साथ शूट किया, तो वह चुपचाप खड़ी रही.

करण जौहर ने खोला राज

करण जौहर ने बात को आगे बढ़ाते हुए बोला की आलिया ने आप दोनों में से किसी की तरफ नहीं देखा था. आलिया भट्ट फर्स्ट शूट पर बहुत शांत थी. करण ने फिर कुछ ऐसा बोला की वरुण धवन हैरान रह गए, उन्होंने बताया कि वरुण उन्हें अलग अलग एक्ट्रेस की फोटोज भेजते थे कि आप इनमें से कोई भी कास्ट कर लो. करण जौहर ने उनकी नहीं सुनी और आलिया भट्ट को ही फिल्म में एक्ट्रेस रखा. इस फिल्म के बाद आलिया ने वरुण धवन के साथ ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ और ‘कलंक’ में काम किया. वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा को उन्होंने डेट भी किया था.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news