Friday, October 24, 2025

मां बनने की खुशी में सिद्धार्थ ने जताया प्यार, कियारा को गिफ्ट की शानदार कार

- Advertisement -

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी प्रेग्नेंट हैं और सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द ही पापा बनने वाले हैं। हाल ही में इन दोनों को एक हॉस्पिटल के बाहर स्पॉट किया गया था, जहां पैपराजी पर सिद्धार्थ का गुस्सा फूट पड़ा था। अब इस कपल को लेकर एक खबर सामने आई है। कियारा आडवाणी के मां बनने से पहले पति सिद्धार्थ मल्होत्रा ने उन्हें एक बड़ा तोहफा दे दिया है। कियारा आडवाणी को अब सिद्धार्थ से एक महंगी लग्जरी कार मिली है।

कियारा को पति सिद्धार्थ से गिफ्ट मिली 1.12 करोड़ की कार
ये एक टोयोटा वेलफायर कार है, जो आजकल कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की पहली पसंद बनी हुई है। अजय देवगन, अनिल कपूर, कृति सेनन, अक्षय कुमार से लेकर आमिर खान तक के पास ये कार मौजूद है। आपको बता दें, ये टोयोटा की प्रीमियम कारों में से एक है, जिसमें कैमरी, लैंड क्रूजर और प्राडो जैसी कारें भी शामिल हैं। अब इस कार की कीमत करीब 1.12 करोड़ रुपये बताई जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस कार में हाल ही सिद्धार्थ और कियारा स्पॉट हुए थे, वो वही कार थी जो कियारा को तोहफे में मिली है।

कियारा को कृति सेनन ने किया रिप्लेस!
कियारा की बात करें तो अपनी प्रेग्नेंसी के चलते कियारा ने अपने कई प्रोजेक्ट्स से किनारा कर लिया है। इसमें उनकी फिल्म ‘डॉन 3’ भी शामिल है। बताया जा रहा है कि अब एक्ट्रेस कृति सेनन ने इस फिल्म में कियारा आडवाणी को रिप्लेस कर दिया है। हालांकि, अभी तक कृति सेनन की ‘डॉन 3’ में एंट्री पर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया।

28 फरवरी को किया था प्रेग्नेंसी का ऐलान
वहीं, आपको याद दिला दें, कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने साल 2021 में फिल्म ‘शेरशाह’ में साथ काम किया था और इसके बाद इनका रियल लाइफ रोमांस भी शुरू हो गया था। लम्बे समय तक डेटिंग के बाद कपल ने 7 फरवरी 2023 को धूमधाम से शादी की थी। अब 28 फरवरी को कपल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर रिवील किया कि ये दोनों पेरेंट्स बनने वाले हैं। इनके पहले बच्चे को लेकर फैंस भी काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news