Wednesday, November 19, 2025

Shivangi Verma ने 70 साल के Govind Namdev पर निकाला गुस्सा

- Advertisement -

नई दिल्ली। बॉलीवुड में प्यार, अफेयर, सीक्रेट डेटिंग और तलाक कोई नई बात नहीं है। इंडस्ट्री के शुरुआती दिनों से लेकर 21वीं सदी तक,कई प्रेम कहानियां परवान चढ़ीं और कई अलग-अलग रास्ते पर चली गईं। यहां उम्र सिर्फ एक संख्या है। आपने कई ऐसे एक्टर कपल देखे होंगे जो उम्र के अंतर के बावजूद साथ हैं।

एक्टर ने इस मामले पर दिया बयान
दिलीप कुमार-सायरा बानो से लेकर सैफ अली खान-करीना कपूर तक, बी-टाउन के कई ऐसे कपल हैं जिनकी उम्र में काफी अंतर है। आज हम एक ऐसे ही कपल के बारे में बात करेंगे जिनके बारे में कहा जाता है कि उनकी उम्र में बहुत फासला है। हालांकि, अब एक्टर ने आखिरकार इस बारे में खुलकर बात की है।

प्यार की उम्र नहीं होती 
हम बात कर रहे हैं गोविंद नामदेव और शिवांगी वर्मा की। कुछ महीने पहले गोविंद और शिवांगी की एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें दोनों साथ में नजर आ रहे थे। तस्वीर के अलावा कैप्शन ने भी सबका ध्यान खींचा था। एक्ट्रेस ने लिखा था, "प्यार की कोई उम्र नहीं होती, कोई सीमा नहीं होती।" इससे लोगों को आश्चर्य हुआ कि क्या दोनों साथ हैं? हालांकि, अब गोविंद ने आखिरकार इस मामले पर खुलकर बात की है।

क्यों पोस्ट की थी ऐसी फोटो?
एक इंटरव्यू में गोविंद ने कहा,"जब फिल्म की तैयारी की जा रही थी, तब हमने निर्देशक, निर्माता और शिवांगी के साथ एक प्लानिंग स्ट्रेटजी बनाई। मैं सहमत था कि यह आवश्यक है। हमने पहले ही कई सीन्स की शूटिंग कर ली थी, साथ में सुबह की एक्सरसाइज की थी और कुछ अच्छी तस्वीरें भी खींची थीं।"

एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर किया था पोस्ट
उन्होंने आगे कहा कि उनकी को-स्टार शिवांगी ने अपनी फिल्म के लिए ये स्टंट करने को कहा था ताकि लोगों को विश्वास हो जाए कि दोनों रोमांटिक रिलेशन में हैं। अब उनके इन दावों पर शिवांगी ने पलटवार किया है। शिवांगी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस बयान की खुलेआम आलोचना की है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'सही कहा है किसी ने, बुज़ुर्ग बढ़ती उम्र में साठिया जाते हैं।' इसी के साथ उन्होंने कोड वर्ड में कुछ अपशब्द भी लिखे थे।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news