Thursday, November 20, 2025

सिनेमा में आधी सदी पूरी करने पर रजनीकांत को शिल्पा शिरोडकर की खास शुभकामनाएं

- Advertisement -

मुंबई : रजनीकांत ने 50 साल का सुनहरा सफर सिनेमा में पूरा कर लिया है। इस अवसर पर तमाम सितारे उन्हें बधाई दे रहे हैं। इसी मौके पर आज गुरुवार को मेकर्स ने 'कुली' फिल्म रिलीज करते हुए उन्हें खास तोहफा दिया है। इसी कड़ी में अब अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर ने रजनीकांत को लेकर पोस्ट किया है और उनके साथ की गई एक फिल्म को याद किया है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या लिखा। 

'हम' फिल्म की शूटिंग की तस्वीर शेयर की

शिल्पा शिरोडकर ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंंने साल 1991 में रिलीज हुई अपनी फिल्म 'हम' की एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में अभिनेत्री, रजनीकांत और गोविंदा के साथ गार्डन में खड़ी नजर आ रही हैं। तीनों एक खास अंदाज में फोटो क्लिक करा रही हैं, जिसमें शिल्पा शिरोडकर पिंक कलर की ड्रेस पहने दिख रही हैं। 

रजनीकांत के लिए लिखा प्यारा संदेश

इस पोस्ट को शेयर करते हुए शिल्पा शिरोडकर ने कैप्शन में लिखा, ‘मुझे अपने करियर की शुरुआत में ही रजनी सर के साथ काम करने का सौभाग्य मिला था और मैं कहना चाहूंगी कि यह एक ऐसी याद है जिसे मैं हमेशा संजो कर रखूंगी। रजनी सर आप सचमुच मेरे और हम सभी के लिए प्रेरणा हैं। आपके साथ काम करना मेरे लिए सम्मान की बात रही है। आप अपनी शैली और पर्दे पर अपने जादू से इंडस्ट्री पर राज करते हैं और हम आने वाले समय में और भी बहुत कुछ देखने के लिए उत्सुक हैं। इंडस्ट्री में 50 साल पूरे करने पर बधाई।’ 

शिल्पा शिरोडकर का वर्कफ्रंट

शिल्पा शिरोडकर आगामी तमिल फिल्म 'जटाधारा' में नजर आने वाली हैं। यह अलौकिक थ्रिलर फिल्म है। अभिनेत्री कई वर्षों के बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रही हैं। यह फिल्म पौराणिक कथा पर आधारित है। इस फिल्म में सुधीर बाबू के अलावा सोनाक्षी सिन्हा मुख्य भूमिका में हैं। 8 अगस्त को फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news