Saturday, April 26, 2025

शर्मिन सहगल के पहले बेबी की तैयारी? सोशल मीडिया पर उड़ रहीं खबरें

संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ से एक्टिंग में कदम रखने वाली एक्ट्रेस शर्मिन सहगल एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. खबरों के अनुसार एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं और बहुत जल्द अपने पहले बच्चे का स्वागत भी करने वाली हैं.  

क्या मां बनने वाली हैं शर्मिन सहगल
शार्मिन सहगल फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की भतीजी भी हैं. एक्ट्रेस ने साल 2023 में बिजनेसमैन अमन मेहता से शादी की थी. शादी के बाद ये कपल अहमदाबाद में सेटल हो गया था. लेकिन अब खबरें हैं कि प्रेग्नेंसी की वजह से शर्मिन मुंबई वापिस लौट आई हैं और यही वो अपने पहले बच्चे को जन्म भी देंगी.

शादी के डेढ़ साल बाद मां बनेगी एक्ट्रेस
दरअसल विक्की लालवानी की इंस्ट्रागाम पोस्ट की मानें तो शर्मिन इस वक्त प्रेग्नेंट हैं. एक्ट्रेस शादी के डेढ़ साल बाद मां बनने जा रही हैं. ये खबर सुनने के बाद एक्ट्रेस के फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं. हालांकि अभी तक इस खबर पर शर्मिन और संजय लीला भंसाली ने कोई रिएक्शन नहीं दिया है.  

‘हीरामंडी’ को लेकर काफी ट्रोल हुई थीं एक्ट्रेस
बता दें कि शर्मिन ने साल 2024 में आई नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था. सीरीज में वो ‘आलमजेब’ के किरदार में दिखी थी. उनकी एक्टिंग कुछ लोगों खूब पसंद की तो कुछ यूजर्स ने सोशल मीडिया पर शर्मिन को बुरी तरह से ट्रोल भी किया था. कई दिनों तक एक्ट्रेस को इस रोल के लिए आलोचनाओं का काफी सामना करना पड़ा था.

फिल्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखती हैं एक्ट्रेस
पर्सनल लाइफ की बात करें तो शार्मिन फिल्ममेकर दीपक सहगल और बेला भंसाली की बेटी हैं. वहीं इन दिनों वो एक्टिंग से दूर हैं. कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस अब काफी वक्त तक काम से दूरी बनाए रखेंगी. वहीं डिलीवरी के बाद ही एक्ट्रेस काम पर वापसी करेंगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news