Friday, October 24, 2025

शनाया कपूर को मिली एक और फिल्म, अभय वर्मा के साथ करेंगी काम

- Advertisement -

Shanaaya Kapoor : संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर बॉलीवुड इंडस्ट्री में अभिनय से अपने करियर की शुरूआत करने वाली हैं. उन्हें एक के बाद एक प्रोजेक्ट मिल रहे हैं. बीते कल उन्होंने अपने इंस्टाग्राम से जानकारी दी कि वह ‘आंखों की गुस्ताखियां’ से एक्टिंग के करियर की शुरुआत करने जा रही हैं. इसके एक दिन बाद ही खबर आ रही है कि अब वह अपने दूसरे प्रोजेक्ट की भी तैयारी कर रही हैं. रिपोर्ट के मुताबिक शनाया कपूर एक रोमांटिक फिल्म में अभय वर्मा के साथ काम करेंगी.

Shanaaya Kapoor अगले तीन महीने तक करेंगी शूटिंग

निर्देशक शुजात सौदागर इस रोमांटिक-कॉमेडी का निर्देशन करेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक ‘शनाया शुक्रवार को गोवा के लिए रवाना हुईं. अगले एक महीने तक वह शूटिंग करेंगी. फिल्म के लिए अहम किरदारों ने तीन महीने की वर्कशॉप में हिस्सा भी लिया है. शनाया और अभय भी इस वर्कशॉप का हिस्सा बने.

शनाया ने  सोशल मीडिया पर अनाउंस की थी फिल्म
बीते कल यानी शुक्रवार को शनाया ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया था, जिसमें वह ‘आंखों की गुस्ताखियां’ सेट पर नजर आ रही थीं. शनाया ने जो पोस्ट शेयर की उसमें देखा जा सकता था कि शनाया ने फिल्म का एक क्लिपबोर्ड ले रखा था. इस पर फिल्म का नाम ‘आंखों की गुस्ताखियां’ लिखा हुआ था.

वृषभ में नजर आएंगी शनाया
शनाया कपूर ने गुंजन सकसेना की फिल्म ‘द करगिल गर्ल’ में एसिस्टेंट डायरेक्टर के बतौर काम किया है. इस फिल्म में जाह्नवी कपूर अहम रोल में हैं. शनाया कपूर तमिल-मलयालम फिल्म ‘वृषभ’ में भी एक्टिंग करने वाली हैं. इस फिल्म में मोहन लाल भी अहम रोल में होंगे. ये फिल्म तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी में रिलीज होगी. फिल्म में सलमा आगा की बेटी जहरा एस खान और रोशन मेका भी नजर आएंगी.

पहले ही डेब्यू करने वाली थीं शनाया
शनाया पहले करण जौहर की फिल्म ‘बेधड़क’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत करने वाली थीं. इसमें वह निमरित का किरदार अदा करने वाली थीं लेकिन इस फिल्म के बारे में अभी कोई अपडेट नहीं है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news