Friday, October 24, 2025

करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर की मौत से टूटीं शालिनी पासी

- Advertisement -

Sanjay Kapoor Death :  बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के पूर्व पति और बिजनेसमैन संजय कपूर के असमय निधन से उनके करीबियों को गहरा सदमा पहुंचा है. उनके चाहने वाले इस खबर से काफी दुखी हैं. उनकी करीबी दोस्त और सोशलाइट शालिनी पासी भी इस खबर से बेहद आहत हैं. ‘फैब्युलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स’ में नजर आ चुकीं शालिनी पस्सी ने संजय कपूर के अचानक यूं चले जाने पर शोक व्यक्त किया.

Socialite Shalini Passi
Socialite Shalini Passi

Sanjay Kapoor Death :  शालिनी पासी ने संजय के निधन पर क्या कहा? 
दिल्ली की जानी-मानी हस्ती शालिनी पासी ने संजय कपूर के निधन पर कहा, ये खबर न केवल चौंकाने वाली है, बल्कि जीवन की अस्थिरता को भी उजागर करती है. उन्होंने कहा, ‘जीवन में हम बहुत कुछ गंभीरता से लेते हैं, लेकिन एक पल में सब कुछ खत्म हो सकता है.’ उन्होंने बताया कि संजय और उनकी पत्नी प्रिया सचदेव से अक्सर उनकी मुलाकात होती थी और उनके परिवारों के बीच करीबी रिश्ते थे.

 Shalini Passi
Shalini Passi

शालिनी ने संजय के लाइफस्टाइल पर कही बड़ी बात
एचटी सिटी से बातचीत करते हुए शालिनी पस्सी ने कहा कि संजय में जिंदगी के प्रति गहरा जोश था, चाहे वो उनका बिजनेस हो या पोलो का खेल. उन्होंने उन्हें एक ऐसे शख्स के रूप में याद किया जो दूसरों के लिए प्रेरणा स्रोत थे. उन्होंने आगे बताया कि उनकी आखिरी बातचीत में संजय और प्रिया ने उन्हें उनके शो की सफलता के लिए बधाई दी थी और दिल्ली का प्रतिनिधित्व करने पर गर्व महसूस किया था.

पोलो खेलते हुए मुंह में घुसी मधुमक्खी
गौरतलब है कि संजय कपूर का निधन यूके में पोलो खेलते समय हुआ. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें खेल के दौरान हार्ट अटैक आया, जिसके कारण उनका निधन हो गया. हालांकि इस घटना की पूरी पुष्टि अभी परिवार की ओर से नहीं हुई है, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि खेल के दौरान एक मधुमक्खी के काटने से उनकी तबीयत बिगड़ी, जिससे हार्ट अटैक हुआ.

सोशल मीडिया पर भी शोक संदेशों की बाढ़
संजय कपूर को लेकर सोशल मीडिया पर भी गहरा शोक व्यक्त किया जा रहा है. इंडस्ट्रियलिस्ट सुहेल सेठ ने सबसे पहले उनके निधन की जानकारी शेयर की. इसके बाद, सोना कॉमस्टार के एमडी और ग्रुप सीईओ विवेक विक्रम सिंह ने भी लिंक्डइन पर एक भावुक पोस्ट लिखते हुए संजय को अपना सबसे करीबी दोस्त बताया और कहा कि उनका स्थान कभी नहीं भरा जा सकेगा.

संजय कपूर की निजी जिंदगी 
संजय कपूर की निजी जिंदगी भी सुर्खियों में रही है. उनकी पहली शादी एक्ट्रेस करिश्मा कपूर से हुई थी, जिनसे उनके दो बच्चे हैं. बाद में उनका तलाक हुआ और उन्होंने प्रिया सचदेव से विवाह किया. प्रिया से उनका एक बेटा है, जबकि प्रिया की पहली शादी से एक बेटी सफीरा भी है, जिसे संजय ने भी सह-पालन में सहयोग दिया.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news