Sunday, November 9, 2025

सलमान खान ने जीजा आयुष शर्मा के जन्मदिन पर किया कुछ ऐसा, तस्वीर हुई सोशल मीडिया पर वायरल

- Advertisement -

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने अपने जीजा और एक्टर आयुष शर्मा को जन्मदिन के मौके पर खास अंदाज में शुभकामनाएं दीं। सलमान ने सोशल मीडिया पर फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' के सेट से एक पुरानी तस्वीर साझा की, जिसमें दोनों एक दूसरे के आमने-सामने रेसलिंग स्टाइल में नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में सलमान खान पगड़ी पहने अपने टफ अंदाज में दिख रहे हैं, जबकि आयुष शर्मा भी उसी जोश में उनके सामने खड़े हैं।

सलमान ने साझा की तस्वीर
सलमान ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा- हेपी बर्थडे आयुष। कुछ ही देर में यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और फैन्स ने कमेंट सेक्शन में आयुष के लिए शुभकामनाओं की बाढ़ ला दी।

दोनों में खास रिश्ता
सलमान खान और आयुष शर्मा का रिश्ता सिर्फ परिवार तक सीमित नहीं, बल्कि प्रोफेशनल दुनिया में भी दोनों ने एक साथ स्क्रीन शेयर की है। 2021 में रिलीज हुई फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' में दोनों ने एक दूसरे के आमने-सामने दमदार अभिनय किया था। यह फिल्म मराठी हिट 'मुलशी पेटर्न' की रीमेक थी, जिसका निर्देशन महेश मांजरेकर ने किया था। फिल्म में सलमान ने सिख पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया था, जबकि आयुष ने गैंगस्टर की भूमिका में सबका ध्यान खींचा था।

आयुष शर्मा की शुरुआत
आयुष शर्मा ने बॉलीवुड में 2018 में फिल्म 'लवयात्री' से डेब्यू किया था, जिसे सलमान खान की प्रोडक्शन कंपनी ने ही प्रोड्यूस किया था। इसके बाद वो ‘मांझा’ म्यूजिक वीडियो और ‘अंतिम’ जैसी फिल्मों में नजर आए। आयुष एक राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते हैं और सलमान की बहन अर्पिता खान से शादी के बाद वो खान परिवार का हिस्सा बने।

आयुष और अर्पिता की शादी 18 नवंबर 2014 को हुई थी। दोनों के दो बच्चे हैं- बेटा अहिल (2016) और बेटी आयात (2019)। अर्पिता और आयुष अक्सर सोशल मीडिया पर अपने फैमिली मोमेंट्स शेयर करते रहते हैं, जिन्हें फैन्स खूब पसंद करते हैं।

सलमान खान की पोस्ट पर फैन्स की प्रतिक्रियाएं
सलमान खान की इस पोस्ट पर लाखों लाइक्स और हजारों कमेंट्स आए। एक फैन ने लिखा, 'भाईजान और जीजा जी की बॉन्डिंग लाजवाब है।' वहीं दूसरे ने कमेंट किया- 'अंतिम' में दोनों की केमिस्ट्री देखने लायक थी।' कई यूजर्स ने आयुष को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स के लिए शुभकामनाएं दीं।

सलमान खान के अगले प्रोजेक्ट की चर्चा
वहीं दूसरी ओर खबरें हैं कि सलमान खान जल्द ही अपनी सुपरहिट फिल्म 'तेरे नाम' के सीक्वल में नजर आ सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक साजिद नाडियाडवाला इस फिल्म को प्लान कर रहे हैं और फिलहाल स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है। अगर सब कुछ सही रहा, तो जल्द ही सलमान एक बार फिर अपने पुराने आइकॉनिक अंदाज में दिख सकते हैं।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news