Tuesday, October 7, 2025

कांतारा: चैप्टर 1’ की रिलीज़ पर रुक्मिणी वसंत हुईं भावुक, टीम को कहा शुक्रिया

- Advertisement -

मुंबई । दुनियाभर में आज रिलीज़ हुई कांतारा: चैप्टर 1 ने जहां दर्शकों में रोमांच और उत्साह भर दिया है, वहीं फिल्म की अहम किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रुक्मिणी वसंत ने अपने दिल की बात साझा की। रुक्मिणी ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल नोट लिखते हुए इस सफर को अपने जीवन का एक खास मोड़ बताया।
रुक्मिणी ने कहा “एक साल पहले मुझे ‘कांतारा: चैप्टर 1’ का हिस्सा बनने का मौका मिला था। इस फिल्म ने मुझे चुनौती दी, मुझे सिखाया, मेरे हुनर को निखारा और ज़िंदगी को एक नया नज़रिया दिया। ये फिल्म सच में प्यार और जुनून से बनी है सैकड़ों लोगों की मेहनत से, जिन्होंने दिन-रात एक कर दिया। इस जादुई फिल्म का हिस्सा बनकर मैं बेहद आभारी हूं।” उन्होंने फिल्म के निर्माता और निर्देशक ऋषभ शेट्टी को विशेष रूप से धन्यवाद दिया। रुक्मिणी ने आगे लिखा कि “ऋषभ सर इस प्रोजेक्ट की रीढ़ हैं। आपका जुनून, मेहनत और विज़न मेरे लिए बहुत बड़ी प्रेरणा रहा। मुझ पर भरोसा करने और इस सफर में मेरा साथ देने के लिए दिल से शुक्रिया।”
इसके साथ ही रुक्मिणी ने होम्बले फिल्म्स की पूरी टीम विजय किरागंदूर, चालुवे गौड़ा, आदर्श और उन सभी अनसुने हीरोज़ का भी आभार जताया, जिन्होंने पर्दे के पीछे रहकर इस फिल्म को जीवंत बनाया। रुक्मिणी का मानना है कि यह सिर्फ शुरुआत है। उन्होंने कहा कि कांतारा: चैप्टर 1 का हिस्सा बनने के बाद उनका सफर अब और भी रोमांचक होने जा रहा है। वह जल्द ही दो बड़े प्रोजेक्ट्स में नज़र आएंगी पहला रॉकिंग स्टार यश के साथ टॉक्सिक और दूसरा प्रशांत नील की मेगा फिल्म जिसमें एनटीआर जूनियर मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।
रुक्मिणी वसंत का यह इमोशनल पोस्ट न केवल उनके प्रशंसकों के लिए प्रेरणादायक है बल्कि यह भी दर्शाता है कि कैसे एक फिल्म कलाकार के करियर और जीवन को बदल सकती है। कांतारा: चैप्टर 1 की रिलीज़ के साथ ही दर्शक अब उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर और ज्यादा उत्सुक हो गए हैं।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news