मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस और रितेश देशमुख की पत्नी जेनेलिया डिसूजा का आज 38वां जन्मदिन है। इस खास मौके पर रितेश ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पत्नी जेनेलिया के साथ कई शानदार तस्वीरें शेयर कीं और साथ ही एक इमोशनल नोट भी लिखा। रितेश की इस पोस्ट पर सेलेब्स और फैंस भी जेनिलिया को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं।
जेनेलिया के जन्मदिन पर रितेश का खास पोस्ट
रितेश देशमुख ने आज 5 अगस्त मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर जेनेलिया के साथ कई शानदार अनदेखी तस्वीरें शेयर कीं। इन खास तस्वीरों के साथ रितेश ने जेनेलिया को जन्मदिन की शुभकमानाएं देते हुए कैप्शन में लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो, मेरी प्यारी पत्नी, मेरा प्यार। आज तुम्हारा जन्मदिन है, और ये मुझे याद दिलाता है कि मैं कितना खुशकिस्मत हूं कि तुम मेरी जिंदगी में हो।'
क्या खूबियां हैं जेनेलिया में
आगे रितेश ने अपनी इस पोस्ट के जरिए जेनेलिया की खूबियों के बारे में जिक्र करते हुए लिखा, 'तुम एक अद्भुत इंसान हो—तुम मुझे हंसाती हो, हमारे बच्चों की सबसे अच्छी मां हो, एक प्यारी बेटी हो, और एक सच्ची दोस्त हो। तुम में बहुत सारी खूबियां हैं, और तुम हमेशा दूसरों को अपना प्यार और समय देती हो। तुम हमारे परिवार की ताकत हो, तब भी जब तुम थक जाती हो। तुम वो प्यार हो जो हमें जोड़े रखता है।'
मेरा सबसे बड़ा सहारा हो- रितेश
आगे रितेश ने जेनेलिया को अपना सबसे बड़ा सहारा बताते हुए लिखा, 'तुम मुझे चिढ़ाती हो, हंसी-मजाक करती हो, और दोस्तों के साथ मेरे किस्से सुनाकर मुझे शर्मिंदा करती हो, लेकिन मैं इसे बहुत प्यार करता हूं। तुम हमेशा मेरे साथ रहती हो, मेरा हौसला बढ़ाती हो और मेरा सबसे बड़ा सहारा हो। तुम हमारे घर की जान हो, और हमारे बच्चे हमेशा तुम्हारी ओर देखते हैं। आज, मैं चाहता हूं कि तुम्हें अपनी हर खूबी पर गर्व महसूस हो। तुम्हें खुशी, प्यार, और थोड़ा आराम मिले क्योंकि तुम ने ये सब कमाया है।'
जेनेलिया को पाकर रितेश खुद को मानते हैं खुशकिस्मत
रितेश ने आगे खुद को खुशकिस्मत बताते हुए लिखा, 'तुम मुझे बेहतर इंसान बनने की प्रेरणा देती हो। मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि तुम मेरी जिंदगी में हो। मैं तुम से बहुत प्यार करता हूं और अपनी पूरी जिंदगी तुम्हें ये दिखाने में बिताऊंगा। जन्मदिन मुबारक हो, मेरी जान।'
रितेश और जेनेलिया की शादी
रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा की शादी 3 फरवरी, 2012 को हुई थी। उनकी शादी मराठी रीति-रिवाजों के अनुसार हुई थी। रितेश और जेनेलिया की शादी में कई बॉलीवुड और राजनीतिक हस्तियों ने हिस्सा लिया था। रितेश और जेनेलिया की पहली मुलाकात 2002 में फिल्म "तुझे मेरी कसम" के सेट पर हुई थी। फिल्म 'तुझे मेरी कसम' जेनेलिया और रितेश की डेब्यू बॉलीवुड फिल्म थी।