दर्शक जूनियर एनटीआर की आने वाली फिल्म देवरा film Deora का बेसब्री से इंतजार कर रहे है . इस फिल्म में जूनियर की जोड़ी अभिनेत्री जाह्नवी कपूर के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जाएगा. सैफ अली खान भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं.यह फिल्म पहले 5 अप्रैल, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी, लेकिन अब इस फिल्म के लिए प्रशंसकों को लंबा इंतजार करना होगा. यह फिल्म अब 10 अक्टबूर, 2024 को सिनेमाघरों तक पहुंचेगी
film Deora का वितरण करेंगे करण जौहर
एनटीआर की देवरा से अब करण जौहर का नाम भी जुड़ गया है. उन्होंने देवरा के उत्तर भारतीय फिल्म वितरण के सभी अधिकारों की पूरी जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठा ली है. इस मौके पर अपनी खुशी को जाहिर करते हुए करण ने लिखा, एनटीआर की देवरा का हिस्सा बनकर बेहद आभारी हूं. हम भारतीय सिनेमा में अगले बड़े सिनेमाई अनुभव के लिए उत्तरी नाटकीय वितरण अधिकारों के लिए अपनी साझेदारी की घोषणा करते हुए बेहद रोमांचित और गौरवान्वित हैं.
देवरा की कहानी को फिलहाल मेकर्स ने गुप्त रखा है. इसमें जान्हवी कपूर भी नजर आने वाली है. इस फिल्म से वे तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में अपना डेब्यू कर रही हैं. फिल्म को कुल दो भाग में बनाए जाने की योजना है. वर्क फ्रंट की बात करें तो जूनियर एनटीआर हिंदी फिल्म वॉर 2 में ऋतिक रोशन के साथ भी नजर आने वाले हैं. अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनने जा रही यह फिल्म वाईआरएफ की स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है.