Friday, January 16, 2026

‘जॉली एलएलबी 3’ की रिलीज डेट का हुआ ऐलान, अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी फिर से मचाएंगी धमाल

बड़े पर्दे पर कुछ ही महीनों में बड़ा धमाका होने वाला है। दो उम्दा वकील के किरदारों में ढले बॉलीवुड के दो शानदार अभिनेताओं का मिलन होने वाला है जो अब तक का मोस्ट अवेटेड कोलेबरेशन है। हम बात कर रहे हैं 'Jolly LLB 3' की।

'Jolly LLB 3' की जब से अनाउंसमेंट हुई है, तभी से इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फ्रेंचाइजी की पिछले दो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थीं और इसने दर्शकों के दिलों पर भी अमिट छाप छोड़ी थी। ऐसे में तीसरी फिल्म का इंतजार करना लाज़मी था। 'Jolly LLB 3' की रिलीज डेट भी सामने आ गई है।

'Jolly LLB 3' की रिलीज डेट आउट
'Jolly LLB 3' कब रिलीज हो रही है, इसका पता चल गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म की रिलीज डेट को लॉक कर दिया गया है। यह डार्क कॉमेडी मूवी इस साल सिनेमाघरों में 19 सितंबर को दस्तक देने के लिए तैयार है। सुभाष कपूर के निर्देशन में बन रही फिल्म में अक्षय कुमार और अरशद वारसी लीड रोल में हैं। अक्षय जहां जॉली मिश्रा का किरदार निभाएंगे, वहीं अरशद जॉली त्यागी के रूप में दिखाई देंगे।

8 साल बाद रिलीज होगी फिल्म
जॉली एलएलबी फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म 8 साल बाद सिनेमाघरों में आ रही है। जॉली एलएलबी का दूसरा पार्ट 2017 में आया था जिसमें अक्षय कुमार के साथ लीड रोल में अन्नू कपूर और हुमा कुरैशी थे। फिल्म में सौरभ शुक्ला, सयानी गुप्ता और मानव कौल ने भी अहम भूमिका निभाई थी। वहीं पहला पार्ट 2013 में आया था जिसमें अरशद वारसी के साथ लीड रोल में बोमन ईरानी, अमृता राव, संजय मिश्रा, ब्रिजेंद्र काला जैसे उम्दा कलाकार थे।

'Jolly LLB 3' में पहली बार दोनों पार्ट के मेन लीड एक्टर्स एक साथ नजर आने वाले हैं। अक्षय कुमार और अरशद वारसी अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर हैं। ऐसे में 'Jolly LLB 3' में उन्हें एक साथ देखना दर्शकों के लिए डबल खुशी है। मालूम हो कि पिछले साल मई से ही फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई थी।

Latest news

Related news