Thursday, January 22, 2026

Bigg Boss17: Celebsके BFF ओरी की घर में होगी इंट्री, जानिए राखी सावंत के अलावा और किसके नाम की है चर्चा

बिग बॉस 17 लगने वाला है स्पाइस का तड़का, घर में होने वाली है वाइल्ड कार्ड की इंट्री, मेकर्स ने वीक एंड का वार का एक प्रोमो जारी किया है. जिसमें सेलेब के बीएफएफ कहें जाने वाला ओरी नज़र आ रहे है. प्रोमो में इस नए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट से सलमान खान पूछते नज़र आ रहे है कि भाई तुम करते क्या हो. वैसे आपको बता दें ओरहान अवतरमणि उर्फ ऑरी घर में जाने के लिए तैयार होकर स्टेज पर आते हैं. खुद को इनफ्लुएंसर बताने वाले ओरी सलमान के साथ काफी मस्ती करते नज़र आ रहे हैं. सलमान भी मस्ती भरे मूड में उनसे पूछते हैं कि आप इतना सारा समान लेकर क्यों जा रहे हैं. अगर आपको ओरी के बारे में नहीं पता तो आपको बता दें कि ऑरी को लगातार बॉलीवुड पार्टियों में देखा जाता है, बल्कि वह अंबानी के फंक्शंस में भी गेस्ट बन कर जा चुके हैं. उनके कई बॉलीवुड सेलेब्स दोस्त हैं.

 Bigg Boss17 में कंटेस्टेंट की री-एंट्री

ओरी के अलावा बीग बॉस में और भी वाइल्ड कार्ड इंट्री होने की चर्चा है. हाल ही में एक खबर सामने आई है जिसके मुताबिक शो में फिर से एक कंटेस्टेंट की री-एंट्री की जाएगी. खबर है कि बिग बॉस 17 के शो के शुरुआत में एलिमिनेटेड सोनिया बंसल को वापस लाने की योजना है. सोनिया बंसल शो में आते ही एलिमिनेट हो गयी थी. लेकिन बिग बॉस अपनी इस खूबसूरत प्रतियोगी को एक और मौका देना चाहते हैं. न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक इस वीक में वह घर में एंट्री लेंगी. सोनिया के बाद तीन और वाइल्डकार्ड प्रतियोगी भी शो में प्रवेश करेंगे, लेकिन अभी तक उनके नाम तय नहीं हुए हैं.

जैसे-जैसे दिन बीत रहा है, बिग बॉस के प्रतियोगियों के लिए बिग बॉस के घर में बने रहना और भी कठिन होता जा रहा है. वही इस बार पांच प्रतियोगियों नॉमिनेटेड हैं. सना, जिगना, अनुराग, सनी और अंकिता में से इस बार कौन जाएगा पता नहीं लेकिन ये तय है. वैसे चर्चा है कि जिगना इस बार घर से बेघर होने वाली हैं.

Bigg Boss 17

राखी सावंत और उनके पति के अलावा और कौन कर सकता है घर में इंट्री

Bigg Boss का सीज़न 17 आए दिन सुर्खियों में बना रहता है. कभी लड़ाई झगड़े को लेकर तो कभी कंटेस्टेंट के अश्लील हरकतों को लेकर. वही यह शो हर दिन काफी मजेदार होता जा रहा है. इस बार बिग बॉस 17 कुछ झगड़ों और नॉमिनेशन टास्क से भरा हुआ है. कंट्रोवर्सिअल शो में अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, ईशा मालविया, अभिषेक कुमार, ऐश्वर्या शर्मा, मुनव्वर फारुकी, जैसे कई स्टार्स शामिल है. इससे पहले, शो में समर्थ जुरेल और मनस्वी ममगई ने वाइल्ड कार्ड बनकर शो में एंट्री की थी . हालांकि, मनस्वी पहले ही हफ्ते में एलिमिनेट हो चुकी हैं.

इस हफ्ते शो में एक शॉकिंग एलिमिनेशन हुआ, जिसमें न चाहते हुए भी नावेद सोल को घर से बेघर होना पड़ा. बताया जा रहा है की अभी और भी कंटेस्टेंट बाहर जाएंगे. जिसमें नील भट्ट का नाम सामने आ रहा है. वही शो अपनी TRP बढ़ाने के लिए ऐसे कई वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट को शामिल करने वाला है जो शो में काफी धमाल मचाने वाले है. इसमें सबसे उपर पूनम पांडे, राखी सावंत और आदिल का नाम है वही एक खबर सामने आयी है, जो हैरान कर देने वाली है.

ये भी पढ़ें- Youtuber malti chauhanका शव घर पर पंखे से लटका मिला

Latest news

Related news