Saturday, August 30, 2025

आवारा कुत्तों को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला, रवीना टंडन ने जताई खुशी

- Advertisement -

मुंबई : सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों को लेकर निर्देश दिए हैं। कोर्ट ने अपने पहले के निर्देश में संशोधन करते हुए आदेश दिया है कि आवारा कुत्तों की नसबंदी और टीकाकरण करने के बाद उन्हें उन क्षेत्रों में वापस छोड़ दिया जाए, जहां से उन्हें उठाया गया था। कोर्ट ने शुक्रवार 22 अगस्त को अपने फैसले में कहा कि केवल बीमार और आक्रामक कुत्तों को ही शेल्टर होम में रखा जाएगा। इस फैसले पर रवीना टंडन ने खुशी जताई है।
 
लिखा- 'अब सद्बुद्धि आ गई है'

रवीना टंडन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर सुप्रीम कोर्ट के संशोधित फैसले की सराहना की है। अभिनेत्री ने लिखा है, 'डोगेश भाई! तुम आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं'। आगे लिखा है, 'अब सद्बुद्धि आ गई है। धन्यवाद सीजेआई (चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया), सुप्रीम कोर्ट। अब यह भी सुनिश्चित करें कि टीकाकरण और नसबंदी के लिए आवंटित कार्यक्रम और धनराशि का सही ढंग से क्रियान्वयन हो'।

वीर दास ने भी दिया रिएक्शन

एक्टर और कॉमेडियन वीर दास ने भी एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट शेयर कर रिएक्ट किया है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले की तारीफ करते हुए लिखा है, 'कुत्तों की नसबंदी, टीकाकरण और फिर सुरक्षित वापसी की प्रक्रिया का समर्थन करने के लिए भारत की सर्वोच्च न्यायलय का बहुत-बहुत शुक्रिया। उम्मीद है कि नगर पालिका उनके लिए फीडिंग एरियाज बनाने के काम में तेजी लाएगी।' 

रुपाली गांगुली बोलीं- 'आभारी हूं'

'अनुपमा' फेम अभिनेत्री रुपाली गांगुली ने भी पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा है, 'यह कम्पैशन के लिए एक बड़ी जीत है। माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश में संशोधन करने और आवारा कुत्तों की नसबंदी और उन्हें छोड़ने की अनुमति देने के लिए आभारी हूं। ये कदम लोगों को ना सिर्फ रैबीज और खतरनाक कुत्तों से बचाता है, बल्कि हमारे मूख-बधिर साथियों को सम्मान के साथ जीने का अवसर भी देता है'।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news