Saturday, July 5, 2025

रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ फिल्म का नया फेज जल्द शुरू, लोकेशन आई सामने

- Advertisement -

अभिनेता रणवीर सिंह को लेकर यूं तो फिल्म 'डॉन 3' का एलान हो चुका है। दर्शक भी इसी फिल्म का सबसे ज्यादा इंतजार कर रहे हैं। मगर, फिलहाल रणवीर अपनी आगामी फिल्म 'धुरंधर' की शूटिंग में व्यस्त हैं। आदित्य धर इसका निर्देशन कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई में इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और अब टीम अगली लोकेशन पर जाने की तैयारी में है।

अब अमृतसर रवाना होगी टीम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'धुरंधर' फिल्म की शूटिंग मुंबई में पूरी हो चुकी है। कहा जा रहा है कि अब टीम अमृतसर में फिल्म की शूटिंग करेगी। रणवीर सिंह करीब सालभर से अपनी इस आगामी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। शूटिंग शुरू करने से पहले रणवीर, निर्देशक आदित्य धर के साथ अमृतसर के स्वर्ण मंदिर दर्शन करने गए थे।

मुंबई में हुई एक्शन सीन की शूटिंग
मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आई जानकारी के मुताबिक अब फिल्म की अगली शूटिंग अमृतसर में होने वाली है। रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई में मड आइलैंड पर इस फिल्म की शूटिंग चल रही थी, जो पूरी हो चुकी है। अब अगला पड़ाव अमृतसर है। सूत्रों के मुताबिक, मड आइलैंड में कई अहम सीन शूट हुए, इनमें कुछ एक्शन सीन भी शामिल हैं। 

ये सितारे भी आएंगे नजर    
कहा जा रहा है कि टीम अमृतसर में जहां शूटिंग करने वाली है, उन कुछ लोकेशन को लॉक किया गया है। फिल्म 'धुरंधर' में रणवीर सिंह के अलावा आर माधवन, यामी गौतम, संजय दत्त और अर्जुन रामपाल भी अहम भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित बताई जा रही है। 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news