Monday, July 7, 2025

चौंकाने वाला नया लुक साझा किया रणदीप हुड्डा ने

- Advertisement -

मुंबई । हाल ही में सोशल मीडिया पर अभिनेता रणदीप हुड्डा ने अपना एक चौंकाने वाला नया लुक साझा किया। सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीर में रणदीप आधे गंजे नजर आ रहे हैं। एक्टर सिर के दोनों तरफ हल्के बाल मौजूद हैं, लेकिन बीच का हिस्सा पूरी तरह से खाली है।
अभिनेता का यह बिल्कुल अलग अंदाज फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया है। रणदीप ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, “इस मंगलवार के लिए कौन-सी चाय? सिर्फ कॉफी ही नहीं है, जो बन रही है!” इस कैप्शन ने यह संकेत भी दे दिया कि यह लुक किसी खास किरदार के लिए तैयार किया गया है। सूत्रों के अनुसार, यह लुक उनके आगामी प्रोजेक्ट के ट्रायल से जुड़ा है, जिसकी शूटिंग रणदीप जल्द ही शुरू करने जा रहे हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो रणदीप हुड्डा हाल ही में सनी देओल की एक्शन से भरपूर फिल्म ‘जाट’ में खलनायक की भूमिका निभाते नजर आए थे। इस फिल्म का निर्देशन गोपीचंद मालिनेनी ने किया था। फिल्म में रणदीप के अलावा सैयामी खेर, रेजिना कैसांद्रा, जगपति बाबू, राम्या कृष्णन, विनीत कुमार सिंह, जरीना वहाब और अन्य कलाकार शामिल थे। रणदीप अब हॉलीवुड में भी अपने कदम और मजबूत करने जा रहे हैं। वह जल्द ही सैम हार्ग्रेव निर्देशित फिल्म मैचबॉक्स में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ जॉन सीना, जेसिका बील और दानई गुरिरा जैसे बड़े नाम शामिल हैं।
 यह फिल्म 2026 में रिलीज की जाएगी। इसके अलावा रणदीप हुड्डा युद्ध पर आधारित फिल्म ऑपरेशन खुकरी में भी मुख्य भूमिका में होंगे। यह फिल्म साल 2000 में पश्चिमी अफ्रीका में भारतीय सेना द्वारा चलाए गए एक साहसिक सैन्य अभियान पर आधारित है। इस मिशन में रणदीप मेजर जनरल राज पाल पुनिया की भूमिका निभाएंगे, जिन्होंने उस समय 14वीं मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री के कमांडर के तौर पर ऑपरेशन की अगुवाई की थी।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news