शुक्रवार को Ranbeer Kapoor की फिल्म एनिमल ने सिनेमाघरों में दी दस्तक. फिल्म को सोशल मीडिया पर काफी तगड़ा रिस्पॉन्स मिल रहा है, वहीं क्रिटिक्स की ओर से फिल्म को मिली जुली प्रतिक्रिया मिली. सोशल मीडिया पर फिल्म के कई क्लिप्स और फोटोज वायरल हुए और दर्शक तारीफ करते नहीं थके. ऐसे में सब को ये जानना है कि रणबीर और बॉबी देओल की इस धमाकेदार फिल्म ने कितनी कमाई की है. तो आइये बताते हैं एनिमल ने अपने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचाया है.
पहले दिन एनिमल ने की धमाकेदार कमाई
एनिमल ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई से तूफान ला दिया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन कुल 61 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने सिर्फ हिंदी में 50.5 करोड़ रुपये, तेलुगु में 10 करोड़ रुपये, तमिलनाडु में 0.4 करोड़ रुपये, कर्नाटक में 0.09 करोड़ रुपये और केरल में 0.01 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. हालांकि ये अभी अर्ली एस्टीमेट है और आधिकारिक कलेक्शन थोड़ा बहुत कम ज्यादा हो सकता है.
संदीप रेड्डी वांगा ने किया है एनिमल का निर्देशन
एनिमल में रणबीर कपूर के साथ ही साथ रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और बॉबी देओल प्रमुख किरदारों में नजर आ रहे हैं. फिल्म ने बीते दिन यानी एक दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी है. एनिमल का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है और फिल्म हिंदी के साथ ही तेलुगु, मलयालम, तमिल और कन्नड़ में भी रिलीज हुई है. बॉक्स ऑफिस पर एनिमल का क्लैश, विक्की कौशल स्टारर सैम बहादुर से है.
सैम बहादुर पहले दिन 5.50 करोड़ की कमाई की
बात करें सैम बहादुर की कलेक्शन की तो बॉक्स ऑफिस पर शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, विक्की कौशल की सैम बहादुर पहले दिन 5.50 करोड़ की कमाई की है. जबकि फिल्म का बजट केवल 55 करोड़ का है. वहीं विक्की कौशल की इस साल 2023 की तीसरी फिल्म है विक्की की दो फिल्मों ने ‘जरा हटके जरा बचके’ ने 5.49 करोड़ और ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ ने 1.4 करोड़ की कमाई की थी, जो कि सैम बहादुर के मुकाबले काफी कम है.
ये भी पढ़ें-NH-57 पर मधेपुरा DM की कार ने मारी थी टक्कर, ड्राइवर को…