मुंबई : बॉलीवुड के चर्चित कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर एक बार फिर अपने प्यारभरे अंदाज से सोशल मीडिया पर छा गए हैं। बुधवार की रात दोनों मुंबई के जुहू इलाके में स्थित निर्देशक संजय लीला भंसाली के ऑफिस के बाहर स्पॉट किए गए। इस दौरान रणबीर और आलिया ने मीडिया को जमकर पोज दिए। दोनों एक साथ काफी खुश लग रहे थे।
कैज़ुअल लुक में छाए दोनों सितारे
रणबीर और आलिया ने इस दौरान मैचिंग कैजुअल आउटफिट्स पहन रखे थे। आलिया ने सफेद टीशर्ट और डेनिम्स में सिंपल लेकिन क्लासी लुक कैरी किया, जबकि रणबीर ने मूंछों और स्टबल लुक के साथ व्हाइट टीशर्ट और डेनिम जेकेट में फैंस का दिल जीत लिया। जब फोटोग्राफर्स ने उन्हें पोज देने के लिए कहा, तो रणबीर आलिया को अपने करीब ले आए और कपल ने एक साथ कैमरे को पोज दिए। सोशल मीडिया पर दोनों का यही क्यूट अंदाज अब फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
‘लव एंड वॉर’ में साथ नजर आएंगे रणबीर-आलिया
इस खूबसूरत जोड़ी को संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में एक साथ देखा जाएगा। इस फिल्म में विक्की कौशल भी मुख्य भूमिका में होंगे। फिल्म एक पीरियड वॉर ड्रामा होगी, जिसमें दो आर्मी ऑफिसर्स और एक महिला के बीच लव ट्रायंगल को दिखाया जाएगा। कहा जा रहा है कि यह फिल्म 1964 में आई राज कपूर की क्लासिक फिल्म ‘संगम’ से प्रेरित होगी।
20 मार्च 2026 को रिलीज होगी फिल्म
‘लव एंड वॉर’ की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है और इसे 20 मार्च 2026 को रिलीज किए जाने की तैयारी है। भंसाली की फिल्मों में हमेशा भव्यता और गहराई देखने को मिलती है, ऐसे में इस फिल्म को लेकर भी दर्शकों में काफी उत्साह है।
अपने-अपने प्रोजेक्ट्स में भी व्यस्त हैं दोनों सितारे
रणबीर और आलिया अपनी इस फिल्म के अलावा कई अन्य प्रोजेक्ट्स में भी बिज हैं। आलिया जल्द ही यशराज फिल्म्स की महिला प्रधान स्पाई थ्रिलर ‘अल्फा’ में नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ शारवरी वाघ भी होंगी। वहीं, रणबीर की झोली में नितेश तिवारी की ‘रामायण’ और संदीप रेड्डी वांगा की ‘एनिमल पार्क’ जैसी बड़ी फिल्में हैं।