Sunday, July 6, 2025

Ramayana का फर्स्ट लुक बना अंतरराष्ट्रीय सेंसेशन, विदेशी दर्शकों में बढ़ी दिलचस्पी

- Advertisement -

नई दिल्ली। रणबीर कपूर पहली बार बड़े पर्दे पर अपने करियर का सबसे चुनौतीपूर्ण किरदार निभाने के लिए तैयार हैं। उनकी मोस्ट अवेटेड माइथोलॉजिकल फिल्म 'रामायण' को रिलीज होने में अभी काफी समय है, लेकिन मेकर्स ने पहली झलक से ही फिल्म का माहौल सेट कर दिया है। 

3 जुलाई को फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया गया था, जिसके महज VFX से ही फैंस काफी इम्प्रेस हो गए थे। इंडिया में तो इस 'रामायण-पार्ट 1' का ये फर्स्ट लुक छाया ही, लेकिन विदेश में भी इसका जलवा देखने को मिला, जहां नितेश तिवारी की फिल्म का पोस्टर सबसे बड़ी स्क्रीन पर देखने को मिला। 

नॉर्थ अमेरिका में छाया रहा 'रामायण' का पोस्टर

महर्षि वाल्मीकि की 'रामायण' से प्रेरित नितेश तिवारी की माइथोलॉजिकल फिल्म के फर्स्ट लुक का भारत के अलग-अलग शहरों में ग्रैंड लॉन्च हुआ। अब ये फिल्म उत्तरी अमेरिका तक पहुंच गई है। यश और रणबीर कपूर की भव्य फिल्म का पहला पोस्टर न्यूयॉर्क के सबसे बड़े बिलबोर्ड टाइम्स स्क्वायर पर भी प्रदर्शित किया गया। जिसकी कई फोटोज इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही है। 

इस पोस्टर ने फैंस की उत्सुकता को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है। अब बस फैंस  रणबीर कपूर को पहली बार भगवान 'श्रीराम' के रूप में देखना चाहते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रामायण पार्ट 1 का टीजर इस साल दीवाली यानी कि 23 अक्टूबर को रिलीज होगा। 

बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्म होगी 'रामायण-पार्ट 1'

रामायण पार्ट 1 की मेकिंग की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये बॉलीवुड की पहली सबसे महंगे बजट की फिल्म है। बताया जा रहा है कि नितेश तिवारी की इस फिल्म का बजट तकरीबन 1600 करोड़ के आसपास का है। जब रामायण की शूटिंग शुरू हुई थी, तो फिल्म के सेट से रणबीर कपूर से लेकर साई पल्लवी, लारा दत्ता और अरुण गोविल सहित कई बड़े सितारों की तस्वीरें लीक हो गई थी।

इस फिल्म को नमित मल्होत्रा ने प्रोड्यूस और केजीएफ 2 स्टार यश ने को-प्रोड्यूस किया है। यश इस फिल्म के निर्माता होने के साथ-साथ इसमें अभिनय भी कर रहे हैं। फिल्म से पहला पोस्टर उनका और रणबीर कपूर का ही है। आपको बता दें कि 2026 दीवाली पर रामायण का पहला पार्ट आएगा और उसी के अगले साल मेकर्स इसका दूसरा पार्ट लाने का प्लान बना रहे हैं। फिल्म के लिए रणबीर कपूर के अपने बॉडी लैंग्वेज से लेकर भाषा-आवाज और तीर-कमान सीखने तक पर काम किया है।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news