Wednesday, January 28, 2026

दिल्ली में “मेरे हसबैंड की बीवी” फिल्म का प्रमोशन,अर्जुन कपूर के साथ रकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर ने किया प्रचार

मनोरंजन डेस्क,19 फरवरी ।  हाल ही में एक्टर अर्जुन कपूर, रकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर 21 फरवरी 2025 को रिलीज होने जा रही अपनी फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ Mere Husband Ki Biwi  के प्रचार के सिलसिले में दिल्ली आए। प्रचार कार्यक्रम यहां के शांगरीला होटल में आयोजित किया गया था।

Mere Husband Ki Biwi दिल को छू लेने वाली कहानी

फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ दिल्ली में सेट की गई आधुनिक रोमांस की एक मजेदार और दिल को छू लेने वाली कहानी कहती है। फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह प्यार, किस्मत और अप्रत्याशित मोड़ एक आदमी को उलझन में डाल देते हैं। कहनी के अनुसार, अंतरा के साथ फिर से जगी चिंगारी और प्रभलीन के साथ अप्रत्याशित मोड़ के बीच फंसे अंकुर की जिंदगी एक मजेदार अप्रत्याशित मोड़ लेती है।

फिल्म में अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर

मीडिया से बात करते हुए अर्जुन ने बताया, ‘फिल्म का शीर्षक एक मराठी नाटक से प्रेरित है और यह फिल्म की स्थिति के लिए बिल्कुल उपयुक्त है। साथ ही, यह दर्शकों के बीच उत्सुकता भी पैदा करता है।’ भूमि पेडनेकर ने फिल्म में अपनी भूमिका के बारे में बताया, ‘मैं प्रभलीन ढिल्लन नामक एक आवेगशील और व्यस्त महिला की भूमिका निभा रही हूं और जो गाना मेरे किरदार के लिए सबसे उपयुक्त है, वह है- बिजली गिराने मैं हूं आई।’

Latest news

Related news