Sunday, July 6, 2025

प्रियंका चोपड़ा ने किया नई फिल्म का खुलासा, इस बार दिखेगी हंसी की बारिश

- Advertisement -

ढाई दशक से फिल्मों में अपनी अदाकारी दिखा रहीं प्रियंका चोपड़ा अब सिर्फ बॉलीवुड अभिनेत्री नहीं रहीं, बल्कि ग्लोबल आइकॉन बन चुकी हैं। हिंदी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने के बाद वह हॉलीवुड चली गई थीं और वहां भी उन्होंने अपना ऐसा जादू बिखेरा कि हर ओर उनकी ही चर्चा होने लगी।

प्रियंका चोपड़ा ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है। वह जल्द ही भारतीय फिल्मों में 6 साल बाद वापसी कर रही हैं। जब से उनकी आगामी फिल्म एसएसएमबी 29 (SSMB 29) की घोषणा हुई है, तभी से लोग उन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस बेताब हैं। इस बीच प्रियंका की नई फिल्म की भी घोषणा हो गई है।

प्रियंका चोपड़ा की अपकमिंग फिल्म अनाउंस
जी हां, एसएसएमबी 29 के बीच प्रियंका चोपड़ा की एक और नई फिल्म का एलान हो गया है। यह फिल्म हॉलीवुड की है। वह अभिनेता निकोलस स्टोलर की कॉमेडी जॉनर की अपकमिंग फिल्म में नजर आएंगी। देसी गर्ल के साथ एक बार फिर बेवॉच एक्टर जैक एफ्रॉन के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। अमेजन एमजीएम स्टूडियो के बैनर तले बनने वाली कॉमेडी फिल्म में माइकल पेना रेजिना हॉल, जिमी टैट्रो, बिली आइचनर और विल फेरेल भी अहम भूमिका में हैं।

प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर एक आर्टिकल शेयर कर इसकी जानकारी दी है। फिल्म के बारे में बात करें तो रिपोर्टर के मुताबिकर, निकोलस स्टोलर ने ही अपनी फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी है और वह निर्देशन भी करेंगे। 

क्या होगी फिल्म की कहानी?
रिपोर्ट में बताया गया है कि पहले फिल्म का नाम जजमेंट डे रखा गया था। कहानी एक नौजवान अपराधी की है जो जेल से बाहर निकलता है और एक अनस्क्रिप्टेड टीवी कोर्टरूम को बंधक बना लेता है। उसे लगता है कि जज के फैसले की वजह से उसकी जिंदगी बर्बाद हो गई है। जज की भूमिका विल फेरेल निभाने वाले हैं, जबकि अपराधी के रोल में जैक एफ्रॉन दिखेंगे। अभी तक प्रियंका और माइकल की भूमिका के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।

प्रियंका चोपड़ी की भारतीय फिल्म में वापसी
6 साल बाद प्रियंका भारतीय सिनेमा में भी वापसी कर रही हैं। वह एसएस राजामौली की आगामी पीरियड ड्रामा एसएसएमबी 29 में महेश बाबू के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करने जा रही हैं। इस फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन भी अहम भूमिका में हैं। फिलहाल, फिल्म की शूटिंग हो रही है। अभी तक स्टार कास्ट का पहला लुक या रिलीज डेट अनाउंस नहीं की गई है।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news