Friday, October 24, 2025

राम चरण की ‘गेम चेंजर’ के ओटीटी राइट्स अमेज़न प्राइम के पास, चार भाषाओं में स्ट्रीमिंग जारी

- Advertisement -

मनोरंजन डेस्क,5 मार्च ।  राम चरण और कियारा आडवाणी स्टारर पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म गेम चेंजर Game Changer 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ये एक बड़े बजट की फिल्म थी जिसको ऑडियंस से मिक्स्ड रिव्यूज मिले थे। इसके बाद फिल्म को ओटीटी पर भी स्ट्रीम कर दिया गया था।

अमेजन प्राइम वीडियो पर फिल्म तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और तमिल वर्जन में उपलब्ध थी जबकि हिंदी फैंस को अभी भी इसका इंतजार था। लेकिन अब हिंदी फैंस के लिए खुशखबरी है। जल्द ही ये फिल्म हिंदी में भी उपलब्ध होने वाली है।

Game Changer फिल्म का  कब आएगा हिंदी वर्जन?

रिपोर्ट्स की मानें तो गेम चेंजर के हिंदी ओटीटी राइट्स जी5 को बेचे गए हैं। 7 मार्च को मेकर्स ने इसे स्ट्रीम करने का मन बनाया है। आरआरआर की सफलता के बाद से मेकर्स के बीच राम चरण की फिल्मों का अलग ही क्रेज देखा गया है। श्री वेंकटेश्वर क्रिएशंस के बैनर तले बनी फिल्म को दिल राजू और शिरीष ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म का निर्देशन शंकर ने किया है जबकि इसकी कहानी कार्तिक सुब्बाराज ने लिखी है।

कौन-कौन से कलाकार आए नजर?

फिल्म में राम चरण और कियारा आडवाणी के अलावा एस. जे. सूर्या, समुथिरकानी, श्रीकांत, प्रकाश राज, नास्सर, सुशांत, जयराम जैसे कई कलाकार शामिल हैं।

क्या थी Game Changer फिल्म की कहानी?

गेम चेंजर की कहानी राम नंदन नामक आईएएस अधिकारी पर आधारित है, जिसका किरदार राम चरण ने निभाया है। वह प्रभावशाली राजनेताओं द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार और अपराध को खत्म करना चाहता है। विशाखापत्तनम को आधार बनाकर लिखी गई कहानी मुख्य प्रतिपक्षी बोब्बिली मोपीदेवी के साथ राम नंदन के संघर्ष के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में मुख्य खलनायक का रोल एस. जे. सूर्या बोब्बिली ने निभाया है।

ओटीटी पर साउथ की फिल्मों का जादू

क्षेत्रीय फिल्मों को पैन इंडिया के रूप में ब्रांड किया जा रहा है। इसके तहत जूनियर एनटीआर, प्रभास, अल्लू अर्जुन, राम चरण जैसे कलाकारों की फिल्मों ने हिंदी ओटीटी मार्केट में खूब कारोबार किया है। हाल ही में, देवरा, कल्कि 2898 ई., पुष्पा 2 जैसी फिल्मों ने स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर शानदार कमाई की।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news