Thursday, January 22, 2026

अर्जुन कपूर की फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ की सिनेमाघरों में हुई धीमी शुरुआत,पहले दिन कमाए 1 करोड़ 13 लाख

Mere Husband Ki Biwi : अर्जुन कपूर अभिनीत फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. फिल्म को बहुत से समीक्षकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. हालांकि बॉक्स पर फिल्म हाल ठीक नजर नहीं आ रहा है. आइए जानते हैं कि टिकट खिड़की पर इस फिल्म ने कितना कलेक्शन किया है.

Mere Husband Ki Biwi: फिल्म की कमजोर कड़ी बने हर्ष गुजराल
‘मेरे हसबैंड की बीवी’ में अर्जुन के साथ रकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर भी हैं. फिल्म का निर्देशन मुदस्सर अजीज ने किया है. इस फिल्म से हर्ष गुजराल ने अभिनेता के तौर पर हिंदी सिनेमा में एंट्री की है. हालांकि उनकी अदाकारी इस फिल्म के लिए सबसे कमजोर कड़ी साबित हुई है.

पहले दिन हुई महज इतनी कमाई
फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ ने पहले दिन उम्मीद के मुताबिक कलेक्शन नहीं किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म को 60 करोड़ के आस-पास के बजट से तैयार किया गया है. वहीं, शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने शुक्रवार को एक करोड़ 13 लाख रुपये का कलेक्शन किया है. लागत के हिसाब से फिल्म की कमाई को संतोषजनक नहीं कहा जा सकता है.

‘छावा’ के आगे नहीं टिक सकी अर्जुन की फिल्म
बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का मुकाबला ‘छावा’ से है. टिकट खिड़की की इस जंग में अर्जुन कपूर विक्की कौशल से काफी पीछे नजर आ रहे हैं. आने वाले दो दिन ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ के लिए काफी महत्वपूर्ण होंगे. इन दो दिनों में अगर फिल्म को दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलती है तो बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म एक बार फिर से वापसी करती नजर आ सकती है.

(साभार)

Latest news

Related news