Thursday, October 9, 2025

लव इन अबू धाबी! अली गोनी और जैस्मीन भसीन की रोमांटिक छुट्टियां वायरल

- Advertisement -

मुंबई: टेलीविजन के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक अली गोनी और जैस्मीन भसीन ने अपने वेकेशन की शानदार तस्वीरें सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर कर फैंस को खुश कर दिया है। अली ने अबू धाबी की मजेदार सफर की तस्वीरें शेयर की हैं, जो उनके फैंस को बेहद पसंद आ रही हैं। 

अली का पोस्ट
अली गोनी ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड जैस्मीन भसीन के साथ अबू धाबी के वेकेशन की शानदार तस्वीरें इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों के साथ अली ने कैप्शन में लिखा, 'अबू धाबी की मस्ती बहुत याद आ रही है।' इन तस्वीरों में अली स्कूबी-डू के किरदारों के साथ, एक खूबसूरत हॉल में और जैस्मीन के साथ एक स्पोर्ट्स इवेंट में नजर आए। वहीं एक तस्वीर में वे 'टीमलैब फेनोमेना अबू धाबी' के बाहर दोस्तों के साथ पोज देते दिखे और आखिरी तस्वीर में अली वार्नर ब्रदर्स वर्ल्ड के पास मुस्कुराते हुए कैमरे की ओर इशारा कर रहे थे।

जैस्मीन का पोस्ट
टीवी एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन भी अक्सर अपनी और अली की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर करती रहती हैं। वहीं अली के बाद जैस्मीन ने भी अपनी अबू धाबी वेकेशन की शानदार तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं और कैप्शन में लिखा, 'ऊंचे-ऊंचे डंक, शानदार पास और अबू धाबी की रोमांचक रातें।' अली और जैस्मीन की इन तस्वीरों पर फैंस फायर और दिल वाले इमोजी बरसा रहे हैं। एक फैन ने लिखा, 'बेस्ट कपल', एक और फैन ने लिखा, 'मेरी पसंदीदा कपल', एक और फैन ने लिखा, 'शादी कब करोगे आप दोनों…'

अली और जैस्मीन के बारे में
अली गोनी को टीवी शो 'ये है मोहब्बतें' में रोमी भल्ला के रोल से प्रसिद्धि मिली। वे और जैस्मीन 'बिग बॉस 14' में साथ नजर आए, जहां उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। मीडिया रिपोरट्स के अनुसार, बहरहाल दोनों अब लिव-इन में रहते हैं और शादी से पहले अपने रिश्ते को और बेहतर समझना चाहते हैं।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news