Sunday, July 6, 2025

रश्मिका और कैटरीना की तरह ही Sara Tendulkar का फोटो वायरल

- Advertisement -

नई दिल्ली :  हाल हीं मैं हमने देखा की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ, जिसमे रश्मिका बोल्ड लुक मैं नजर आ रही थी. बाद में फैक्ट चेक के दौरान पता चला कि जिसे रश्मिक मंदाना की तव्री बताया गया था, वो एक एडिटेड वीडियो था. किसी और की तस्वीर को एडिट कर रश्मिका का चेहरा लगा दिया गया . जिसे देखकर अमिताभ बच्चेन समेत  बॉलीवुड के कई स्लेबस और फैंस ने लीगल एक्शन की डिमांड की थी.

इसके बाद कैटरीना  कैफ की फिल्म टाइगर 3 के सीन के बाद कैटरीना काी भी फेक फोटो वायरल हुई थी. अब रश्मिका और कैटरीना के बाद Sara Tendulkar का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं. तस्वीर में सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल साथ नजर दिखाई दिए रहे हैं. बताा दें कि सारा तेंदुलकर महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी है.

Sara Tendulkar
                    Sara Tendulkar

 

 

क्या हैं Sara Tendulkar की वायरल फोटो का सच

सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर ,जिनकी फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. फोटो में दिख रहा है कि सारा तेंदुलकर और भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज  शुभमन गिल दोनों एक साथ फोटो में खुश नजर आ रहे हैं और लोग इस फोटो को सच भी मान रहे हैं, क्योंकि सारा का नाम अक्सर शुभमन गिल के साथ जोड़ा जाता हैं. फैंस का कहना हैं की सारा ने शुभमन के साथ रिलेशनशिप पर मुहर लगा दी हैं और इस कैप्शन से ही फोटो को शेयर किया जा रहा हैं. लेकिन यह फोटो रियल नहीं है. इसको दीपफके के द्वारा एडिट किया गया हैं और सारा के साथ शुभमन गिल नहीं हैं, बल्कि कोई और हैं.

आपको बता दें की इस फोटो मैं सारा के साथ कोई और नहीं उनका भाई अर्जुन हैं, जिसे एडिट करके अर्जुन की जगह शुभमन की फोटो को जोड़ दिया गया हैं. असली तस्वीरें सारा ने 24 सितम्बर को अपने भाई के बर्थडे पर शेयर की थी. उसी फोटो को अब एडिट करके  शुभमन गिल के साथ शेयर किया जा रहा है. हालांकि फेक ही सही लेकिन इस तस्वीर को देखकर फैंस खुश हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news