मुंबई। एंटरप्रेन्योरशिप की ओर कदम बढ़ाते हुए अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने अपना परफ्यूम ब्रांड ‘डियर डायरी’ लॉन्च कर दिया है। एक्ट्रेस के मुताबिक यह सिर्फ एक परफ्यूम ब्रांड नहीं, बल्कि उनके दिल का एक खास सपना था, जिसे वह लंबे समय से साकार करना चाहती थीं।
अपने इस नए वेंचर की घोषणा करते हुए अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया और बताया कि उनके लिए खुशबू सिर्फ एक परफ्यूम नहीं, बल्कि यादों की दुनिया है। उन्होंने लिखा, सच कहूं तो इसे लॉन्च करने का विचार मेरे मन में काफी लंबे समय से था। परफ्यूम हमेशा मेरे दिल के करीब रहा है। रश्मिका ने बताया कि ‘डियर डायरी’ की शुरुआत एक छोटे से ख्याल से हुई थी, जो धीरे-धीरे कई मीटिंग्स, टेस्टिंग और महीनों की मेहनत के बाद एक ब्रांड के रूप में सामने आया। इस ब्रांड के तहत तीन अलग-अलग फ्रेगरेंस लॉन्च किए गए हैं, जिन्हें अभिनेत्री ने खुद डिजाइन किया है। वह चाहती हैं कि इन खुशबुओं के जरिए लोग अपनी यादों और भावनाओं को फिर से महसूस कर सकें।
उन्होंने यह भी कहा कि ‘डियर डायरी’ उनके निजी अनुभवों से प्रेरित है। उनके अनुसार, खुशबू अक्सर किसी खास लम्हे की याद दिला देती है जिसे हम भूल चुके होते हैं। उन्होंने लिखा, मेरे लिए, खुशबू का मतलब यादें हैं। मुझे बहुत सी बातें याद नहीं रहतीं, लेकिन एक खास परफ्यूम की खुशबू उन पलों को ताजा कर देती है जिन्हें मैं भूल चुकी होती हूं। इस लॉन्च के बाद रश्मिका के फैंस में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।
- Advertisement -
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

